Tech

Gmail Tips and Tricks: जीमेल अकाउंट के फुल होते स्टोरेज से हैं परेशान, मिनटों में मिलेगा एक्स्ट्रा स्पेस, ये रहा प्रोसेस

Posted on

इन आसान टिप्स से जीमेल अकाउंट में मिलेगा एक्स्ट्रा स्पेस
– फोटो : iStock

जब आप बाजार जाते हैं तो आपको लगता होगा कि बास्केट थोड़ी बड़ी होती तो और सामान खरीद लेते। बास्केट छोटी होने की वजह से आप कम सामान लेकर चले आते होंगे या फिर कोई दूसरी बास्केट का जुगाड़ करते हैं। ऐसा ही कुछ होता है गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल के साथ। जीमेल हमारे प्रोफेश्नल से लेकर पर्सनल लाइफ में भी बहुत काम आती है। हम ऑफिस या फिर दूसरे कामों के लिए जीमेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जीमेल अपने यूजर्स को कई तरह की सुविधा देता है।  जीमेल में 15 जीबी का मुफ्त स्टोरेज दिया जाता है। इसमें कभी-कभी अधिक मेल हो जाने से उसकी स्टोरेज भी फुल हो जाता है, जिसके बाद आपको और अधिक स्टोरेज की जरुरत पड़ती है।  इससे अधिक स्टोरेज पाने करने के लिए आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपने मेल अकाउंट में स्टोरेज की समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स… 

इन आसान टिप्स से जीमेल अकाउंट में मिलेगा एक्स्ट्रा स्पेस
– फोटो : iStock

फालतू मेल्स करें डिलीट 
  • सबसे पहले तो जीमेल में स्पेस बढ़ाने के लिए फालतू के ईमेल को डिलीट कर दें। 
  • अक्सर आपने देखा कि दिन में न जाने कितनी कंपनियों के ऐड से भरे इमेल आते हैं जो हमारे बिल्कुल काम के नहीं होते। इन ऐड को अनसब्सक्राइब करने के साथ ही इन फालतू मेल को डिलीट कर दें। 
  • सोशल और प्रमोशन से जो मेल काम के नहीं हों उन्हें डिलीट कर दें। जिससे आपके मेल से काफी सारा स्पेस क्लियर हो जाएगा। 

इन आसान टिप्स से जीमेल अकाउंट में मिलेगा एक्स्ट्रा स्पेस
– फोटो : Istock

अटैचमेंट्स करें डिलीट 
  • ज्यादातर ईमेल के साथ कई अटैचमेंट्स आ जाते हैं जो मेल में अच्छा खासा स्पेस कवर करते हैं। इनमें से अगर कोई काम का नहीं हो तो इन्हें डिलीट कर दें, ताकि काफी स्पेस मिल सके।

इन आसान टिप्स से जीमेल अकाउंट में मिलेगा एक्स्ट्रा स्पेस
– फोटो : Pixabay

  • इसके लिए जीमेल की सर्च विंडो में साइज 5m सर्च करें। इसके बाद आपके सामने वे सारे मेल आ जाएंगे जिनके साथ 5 एमबी से ज्यादा के अटैचमेंट्स आए हैं। जो आपके काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट करके ट्रैश भी क्लियर कर दें। 

इन आसान टिप्स से जीमेल अकाउंट में मिलेगा एक्स्ट्रा स्पेस
– फोटो : Pixabay

ओल्ड मेल करें डिलीट 
  • हमारे ईमेल की सालों पुराने मेल पड़े होते हैं जो बेवजह का स्पेस घेरते हैं। इन सभी को डिलीट करके स्पेस खाली कर दें। 

Source link

Click to comment

Most Popular