‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट के अलावा एक और चेहरा है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। हाल ही में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के नए गाने ‘जब सैयां’ की झलक सामने आई है। इस गाने में आलिया भट्ट के साथ में एक यंग लेकिन जाना-पहचाना सा चेहरा उनके साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दे रहा है। शायद आप भी उन्हें जानते होंगे, इस यंग स्टार का नाम है शांतनु माहेश्वरी। जो गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के अपोजिट उनके प्रेमी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। ये उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं शांतनु माहेश्वरी जो गंगूबाई में फरमा रहे हैं आलिया संग इश्क
Entertainment
Gangubai Kathiawadi: कौन हैं शांतनु माहेश्वरी? 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट संग फरमा रहे हैं इश्क
‘दिल दोस्ती डांस’ में लीड रोल में थे शांतनु-
30 वर्षीय शांतनु माहेश्वरी पॉपुलर टीवी शो ‘दिल दोस्ती डांस’ के लिए जाने जाते हैं। इस शो से ही उन्होंने अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। ये शो एक कॉलेज लाइफ और डांस के ऊपर आधारित था, जो खासतौर पर युवाओं पर बनाया गया था। इस शो में कुंवर अमर, वृशिका मेहता, शक्ति मोहन, अर्ची प्रतीक, अलीशा सिंह, मैसेडोन डी’मेलो, सामंथा फर्नांडीस जैसे कई कलाकार थे।