Tech
Galaxy Unpacked: Samsung Galaxy Buds 2 हुआ लॉन्च, 29 घंटे का है बैटरी बैकअप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 12 Aug 2021 10:16 AM IST
सार
Samsung Galaxy Buds 2 की कीमत 149.99 डॉलर यानी करीब 11,100 रुपये है। इसकी बिक्री ग्रेफाइट, लावेंडर, ऑलिव और व्हाइट कलर में होगी। इसकी बिक्री 27 अगस्त से दुनिया कई बाजारों में होगी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Samsung Galaxy Buds 2 की कीमत
Samsung Galaxy Buds 2 की कीमत 149.99 डॉलर यानी करीब 11,100 रुपये है। इसकी बिक्री ग्रेफाइट, लावेंडर, ऑलिव और व्हाइट कलर में होगी। इसकी बिक्री 27 अगस्त से दुनिया कई बाजारों में होगी। भारतीय कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy Buds 2 के फीचर्स
Samsung Galaxy Buds 2 में टू-वे ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एक ट्वीटर और एक वूफर है। ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं जिनमें दो का इस्तेमाल ANC के लिए होता है। इसके साथ AKG ऑडियो का भी सपोर्ट है। नए बड्स की डिजाइन Galaxy Buds और Galaxy Buds+ से थोड़ी अलग है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX7 की रेटिंग मिली है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 है। इसके अलावा सैमसंग फोन के साथ छह अलग-अलग इक्विलाइजर मिलता है। Galaxy Buds 2 की बैटरी को लेकर 29 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, हालांकि इसमें चार्जिंग केस की बैटरी लाइफ भी शामिल है।
एक बार की चार्जिंग में बड्स की बैटरी 7.5 घंटे का बैकअप देगी, हालांकि ANC के साथ बैटरी लाइफ कम हो जाएगी। प्रत्येक बड्स में 61mAh की बैटरी है और चार्जिंग केस में 472mAh की बैटरी है। महज पांच मिनट की चार्जिंग में एक घंटे के बैकअप का दावा है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।
विस्तार
Samsung Galaxy Buds 2 की कीमत
Samsung Galaxy Buds 2 की कीमत 149.99 डॉलर यानी करीब 11,100 रुपये है। इसकी बिक्री ग्रेफाइट, लावेंडर, ऑलिव और व्हाइट कलर में होगी। इसकी बिक्री 27 अगस्त से दुनिया कई बाजारों में होगी। भारतीय कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy Buds 2 के फीचर्स
Samsung Galaxy Buds 2 में टू-वे ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एक ट्वीटर और एक वूफर है। ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं जिनमें दो का इस्तेमाल ANC के लिए होता है। इसके साथ AKG ऑडियो का भी सपोर्ट है। नए बड्स की डिजाइन Galaxy Buds और Galaxy Buds+ से थोड़ी अलग है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX7 की रेटिंग मिली है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 है। इसके अलावा सैमसंग फोन के साथ छह अलग-अलग इक्विलाइजर मिलता है। Galaxy Buds 2 की बैटरी को लेकर 29 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, हालांकि इसमें चार्जिंग केस की बैटरी लाइफ भी शामिल है।
एक बार की चार्जिंग में बड्स की बैटरी 7.5 घंटे का बैकअप देगी, हालांकि ANC के साथ बैटरी लाइफ कम हो जाएगी। प्रत्येक बड्स में 61mAh की बैटरी है और चार्जिंग केस में 472mAh की बैटरी है। महज पांच मिनट की चार्जिंग में एक घंटे के बैकअप का दावा है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।