Sports
Formula 1: वर्स्टापेन ने हैमिल्टन को पछाड़कर मैक्सिको सिटी ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीती
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको सिटी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 09 Nov 2021 03:24 AM IST
सार
वर्स्टापेन के साथी सर्जियो पेरेज इस रेस के इतिहास में पोडियम पर पहुंचने वाले मैक्सिको के पहले ड्राइवर बने। वह हैमिल्टन के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
वर्स्टापेन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
वर्स्टापेन के साथी सर्जियो पेरेज इस रेस के इतिहास में पोडियम पर पहुंचने वाले मैक्सिको के पहले ड्राइवर बने। वह हैमिल्टन के बाद तीसरे स्थान पर रहे। इस परिणाम से रेडबुल टीम चैंपियनशिप की दौड़ में मर्सीडीज के करीब पहुंच गया है।
दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का फासला है। वर्स्टापेन की यह इस सत्र की नौवीं जबकि कॅरिअर की 19वीं जीत है। उनके 312.5 अंक हो गए हैं और उन्होंने हैमिल्टन (293.5) पर 19 अंकों की बढ़त बना ली है। सत्र में सिर्फ चार रेस बची हैं।
विस्तार
रेडबुल के मैक्स वर्स्टापेन ने मैक्सिको सिटी ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीतकर सत्र की चैंपियनशिप के लिए मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन पर बढ़त मजबूत कर ली।
वर्स्टापेन के साथी सर्जियो पेरेज इस रेस के इतिहास में पोडियम पर पहुंचने वाले मैक्सिको के पहले ड्राइवर बने। वह हैमिल्टन के बाद तीसरे स्थान पर रहे। इस परिणाम से रेडबुल टीम चैंपियनशिप की दौड़ में मर्सीडीज के करीब पहुंच गया है।
दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का फासला है। वर्स्टापेन की यह इस सत्र की नौवीं जबकि कॅरिअर की 19वीं जीत है। उनके 312.5 अंक हो गए हैं और उन्होंने हैमिल्टन (293.5) पर 19 अंकों की बढ़त बना ली है। सत्र में सिर्फ चार रेस बची हैं।