सार
बिग बिलियन डेज सेल में Flipkart पर कई बड़े ब्रांड्स जैसे Apple iPhone, realme, Samsung, OPPO, Google Pixel, POCO, Motorola, Xioami आदि पर बेहतरीन ऑफर व छूट प्रदान की जा रही है। खास तौर पर अगर आप आईफोन के दीवाने हैं तो आपको बेहद खास डील्स मिल रही हैं।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
– फोटो : फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
त्यौहारों का सीजन एक बार फिर से दस्तक दे चुका है। ऐसे में हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो खुद को व अपने परिवार वालों को आकर्षक उपहार भेंट करना चाहते हैं। अगर आप भी इन त्यौहारों के सीजन में अपने या अपने परिवार के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेहद खास जानकारी लेकर आए हैं। हर साल की तरह इस साल भी Flipkart की खास ‘बिग बिलियन डेज’ सेल आ चुकी है। बता दें कि यह सेल 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक है। Flipkart यूजर्स के लिए यह सेल 2nd October 2021 से शुरू हो रही है। ऐसे में अपना पुराना स्मार्टफोन बदलने के लिए यह एक बेहद ही खास मौका है। आइए जानते हैं कि क्या है खास इस बिग बिलियन डेज सेल में…
टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर अनेकों बेहतरीन ऑफर
बिग बिलियन डेज सेल में Flipkart पर कई बड़े ब्रांड्स जैसे Apple iPhone, realme, Samsung, OPPO, Google Pixel, POCO, Motorola, Xioami आदि पर बेहतरीन ऑफर व छूट प्रदान की जा रही है। खास तौर पर अगर आप आईफोन के दीवाने हैं तो आपको बेहद खास डील्स मिल रही हैं। iPhone 12 की कीमत को आपके लिए कम से कम 49,999 रुपये की कीमत तक लाया गया है। iPhone की कीमत में इतना बड़ा बदलाव पहले कभी नहीं देखा गया। अगर हम iPhone 12 की कीमत के अनुसार अनुमान लगाएं तो iPhone 12 mini की कीमत ₹40,000- ₹43,000 तक होगी। साथ ही, iPhone SE, जिसकी कीमत ₹25999 से कम है, इसे आधुनिक iPhone में सबसे किफायती विकल्प बनाता है।
इसके अतिरिक्त और भी कई ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। आप मात्र ₹5,999 में भी आकर्षक स्मार्टफोन ले सकते हैं। बिग बिलियन डेज सेल में हाल ही में लॉन्च हुए कई लेटेस्ट स्मार्टफोन जैसे realme narzo 50A, Infinix Hot 11, POCO C31 ₹7,000 से लेकर ₹10,000 तक की कीमत में भी उपलब्ध हैं। ₹7,000 से कम की कीमत में आप MarQ M3 Smart, POCO C3, realme narzo 50i जैसे स्मार्टफोन्स भी ले सकते हैं। ये लेटेस्ट स्मार्टफोन विभिन्न प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं, जिससे आप अपने बजट के अनुसार बेहतरीन स्मार्टफोन का चयन कर सकते हैं।
पुराने फोन को एक्सचेंज करने की सुविधा
नया फोन लेते समय अपने पुराने फोन का क्या करें, यह निर्णय एक चुनौती के समान रहता है। ऐसे में Flipkart पर आपको एक्सचेंज की भी सुविधा मिल रही है, जिसके तहत आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर नया फोन ले सकते हैं। इसमें आपको ₹1000 से लेकर फोन की वर्किंग कंडीशन के आधार पर खास छूट प्रदान की जाएगी।
नो-कॉस्ट ईएमआई व अन्य ऑफर
आप अपनी पसंद का फोन नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी खरीद सकते हैं। इसमें आप बिना कोई एक्सट्रा पैसा दिए आसान किश्तों में आपका मनपसंद फोन खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंको के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर भी छूट का प्रावधान है। आप ICICI बैंक व एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10% की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Flipkart स्मार्ट अपग्रेड प्लान के तहत आप विभिन्न ब्रांड्स के फोन 70% वैल्यू अपफ्रंट पर भी खरीद सकते हैं। इस प्लान में आप अपना फोन वापिस देकर 12 महीने बाद नए फोन में अपग्रेड करा सकते हैं या शेष 30% कीमत का भुगतान कर अपना फोन रख सकते हैं। इसके अलावा इन लाभों का आनंद लेने के लिए अब आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है। Realme 8s, Motorola Edge 20 series, OPPO Reno6 series, realme GT series, realme X series समेत कई मॉडल्स यहां उपलब्ध हैं।
‘Flipkart क्विक’ सर्विस
Flipkart की यह खास पहल ग्राहकों के लिए एक अलग ही अनुभव है। इसके अंतर्गत देश के 12 प्रमुख शहरों में Flipkart अपने फोन की डिलीवरी मात्र 90 मिनट में कराता है। मतलब ऑर्डर करने के मात्र 90 मिनट में आपका स्मार्टफोन आपके हाथ में होगा। यह सर्विस बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई आदि शहरों में मौजूद है।
ऑनलाइन शॉपिंग का शानदार अनुभव
अपनी अन्य सुविधाओं के साथ Flipkart आपकी फोन की सुरक्षा में भी सहायता करता है। जिसमें आपको मोबाइल प्रोटेक्शन की सुविधा व Flipkart वारंटी की सुविधा प्रदान करता है। जिसके तहत आपके फोन को आपके घर से पिक व ड्रॉप किया जाता है। Flipkart की कस्टमर केयर की सुविधा यहां से शॉपिंग करने के अनुभव को बेहद खास बनाते हैं। तो फिर देर किस बात की इस बिग बिलियन डेज सेल में खुद को दें एक शानदार स्मार्टफोन का तोहफा। इस सेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। https://www.flipkart.com/mobile-phones-big-billion-days-2021-sneak-peek-7u3eo9-ll9po3e-store
विस्तार
त्यौहारों का सीजन एक बार फिर से दस्तक दे चुका है। ऐसे में हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो खुद को व अपने परिवार वालों को आकर्षक उपहार भेंट करना चाहते हैं। अगर आप भी इन त्यौहारों के सीजन में अपने या अपने परिवार के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेहद खास जानकारी लेकर आए हैं। हर साल की तरह इस साल भी Flipkart की खास ‘बिग बिलियन डेज’ सेल आ चुकी है। बता दें कि यह सेल 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक है। Flipkart यूजर्स के लिए यह सेल 2nd October 2021 से शुरू हो रही है। ऐसे में अपना पुराना स्मार्टफोन बदलने के लिए यह एक बेहद ही खास मौका है। आइए जानते हैं कि क्या है खास इस बिग बिलियन डेज सेल में…
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
– फोटो : फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर अनेकों बेहतरीन ऑफर
बिग बिलियन डेज सेल में Flipkart पर कई बड़े ब्रांड्स जैसे Apple iPhone, realme, Samsung, OPPO, Google Pixel, POCO, Motorola, Xioami आदि पर बेहतरीन ऑफर व छूट प्रदान की जा रही है। खास तौर पर अगर आप आईफोन के दीवाने हैं तो आपको बेहद खास डील्स मिल रही हैं। iPhone 12 की कीमत को आपके लिए कम से कम 49,999 रुपये की कीमत तक लाया गया है। iPhone की कीमत में इतना बड़ा बदलाव पहले कभी नहीं देखा गया। अगर हम iPhone 12 की कीमत के अनुसार अनुमान लगाएं तो iPhone 12 mini की कीमत ₹40,000- ₹43,000 तक होगी। साथ ही, iPhone SE, जिसकी कीमत ₹25999 से कम है, इसे आधुनिक iPhone में सबसे किफायती विकल्प बनाता है।
इसके अतिरिक्त और भी कई ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। आप मात्र ₹5,999 में भी आकर्षक स्मार्टफोन ले सकते हैं। बिग बिलियन डेज सेल में हाल ही में लॉन्च हुए कई लेटेस्ट स्मार्टफोन जैसे realme narzo 50A, Infinix Hot 11, POCO C31 ₹7,000 से लेकर ₹10,000 तक की कीमत में भी उपलब्ध हैं। ₹7,000 से कम की कीमत में आप MarQ M3 Smart, POCO C3, realme narzo 50i जैसे स्मार्टफोन्स भी ले सकते हैं। ये लेटेस्ट स्मार्टफोन विभिन्न प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं, जिससे आप अपने बजट के अनुसार बेहतरीन स्मार्टफोन का चयन कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
– फोटो : फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
पुराने फोन को एक्सचेंज करने की सुविधा
नया फोन लेते समय अपने पुराने फोन का क्या करें, यह निर्णय एक चुनौती के समान रहता है। ऐसे में Flipkart पर आपको एक्सचेंज की भी सुविधा मिल रही है, जिसके तहत आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर नया फोन ले सकते हैं। इसमें आपको ₹1000 से लेकर फोन की वर्किंग कंडीशन के आधार पर खास छूट प्रदान की जाएगी।
नो-कॉस्ट ईएमआई व अन्य ऑफर
आप अपनी पसंद का फोन नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी खरीद सकते हैं। इसमें आप बिना कोई एक्सट्रा पैसा दिए आसान किश्तों में आपका मनपसंद फोन खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंको के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर भी छूट का प्रावधान है। आप ICICI बैंक व एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10% की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
– फोटो : फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
Flipkart स्मार्ट अपग्रेड प्लान के तहत आप विभिन्न ब्रांड्स के फोन 70% वैल्यू अपफ्रंट पर भी खरीद सकते हैं। इस प्लान में आप अपना फोन वापिस देकर 12 महीने बाद नए फोन में अपग्रेड करा सकते हैं या शेष 30% कीमत का भुगतान कर अपना फोन रख सकते हैं। इसके अलावा इन लाभों का आनंद लेने के लिए अब आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है। Realme 8s, Motorola Edge 20 series, OPPO Reno6 series, realme GT series, realme X series समेत कई मॉडल्स यहां उपलब्ध हैं।
‘Flipkart क्विक’ सर्विस
Flipkart की यह खास पहल ग्राहकों के लिए एक अलग ही अनुभव है। इसके अंतर्गत देश के 12 प्रमुख शहरों में Flipkart अपने फोन की डिलीवरी मात्र 90 मिनट में कराता है। मतलब ऑर्डर करने के मात्र 90 मिनट में आपका स्मार्टफोन आपके हाथ में होगा। यह सर्विस बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई आदि शहरों में मौजूद है।
ऑनलाइन शॉपिंग का शानदार अनुभव
अपनी अन्य सुविधाओं के साथ Flipkart आपकी फोन की सुरक्षा में भी सहायता करता है। जिसमें आपको मोबाइल प्रोटेक्शन की सुविधा व Flipkart वारंटी की सुविधा प्रदान करता है। जिसके तहत आपके फोन को आपके घर से पिक व ड्रॉप किया जाता है। Flipkart की कस्टमर केयर की सुविधा यहां से शॉपिंग करने के अनुभव को बेहद खास बनाते हैं। तो फिर देर किस बात की इस बिग बिलियन डेज सेल में खुद को दें एक शानदार स्मार्टफोन का तोहफा। इस सेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। https://www.flipkart.com/mobile-phones-big-billion-days-2021-sneak-peek-7u3eo9-ll9po3e-store
Source link
Like this:
Like Loading...
10 october 2021, 3 october, attractive prize, Big billion days, festive season, flipkart, flipkart big billion days, Flipkart big billion days 2021, flipkart news, smartphone, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi