Entertainment

Filmy Wrap: इस दिन होगी रिलीज ‘लाल सिंह चड्ढा’ और हिंदी में नहीं आएगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें

लाल सिंह चड्ढा,अल्लू अर्जुन
– फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। कोरोना वायरस की वजह से बीते कुछ ही दिनों में कई अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे में दावा किया जा रहा था कि आमिर खान भी अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करेंगे। दूसरी तरफ ये भी अफवाह थी कि ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की वजह से भी आमिर खान अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल सकते हैं क्योंकि दोनों फिल्म एक ही दिन आ रही हैं। इन सब खबरों ने फैंस को निराश कर दिया था लेकिन अब आमिर खान ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदली जाएगी।

Laal Singh Chaddha Release Date: इस दिन होगी रिलीज आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, अभिनेता ने जारी अटकलों पर लगाया विराम

 

‘अला वैकुंठपुरमलू
– फोटो : insta

अभिनेता अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ अब हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) के प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता मनीष शाह ने लंबी बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ की हिंदी रीमेक इन दिनों फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ के नाम से बन रही है। ऐसे में फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज करना शहजादा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से सही नहीं होगा।

Ala Vaikunthapurramuloo: हिंदी में रिलीज नहीं होगी अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म, शहजादा के मेकर्स संग लिया फैसला

 

सलमान खान और प्रज्ञा जैसवाल ‘मैं चला’ गाने में
– फोटो : social media

पुनीत राजकुमार फिल्म
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अनुराग कश्यप
– फोटो : अमर उजाला मुंबई

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। शायद ही कोई हो जो उन्हें न जानता हो। बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। अनुराग कश्यप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हैं। अनुराग अपनी फिल्मों में समाज की कड़वी सच्चाई को सामने लेकर आते हैं और उनकी फिल्मों का अलग दर्शक वर्ग है। अनुराग ने अपनी मेहनत और काम से अलग पहचान बनाई है लेकिन एक समय था जब अनुराग कश्यप के माता-पिता ने पैसे उधार लेकर उन्हें पढ़ने भेजा था। उन्होंने अपने इस मुकाम पर होने का श्रेय भी माता-पिता को दिया।

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने किया खुलासा,”उन्हें स्कूल भेजने के लिए माता-पिता को पैसे उधार लेने पड़े थे”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: