Tech
Dizo Wireless Review: क्या 1,500 रुपये की रेंज में यह बेस्ट ENC नेकबैंड है?
सार
Dizo नेकबैंड में 11.2mm का ड्राइवर दिया गया है और इसमें भी बड्स वाली बास Boost+ एल्गो है। इसमें गेमिंग के लिए 88ms की सुपर लो लैटेसी मोड है। इसमें इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Dizo Wireless नेकबैंड कंपनी का पहला वायरलेस नेकबैंड है। Dizo Wireless नेकबैंड को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था, हालांकि फिलहाल इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। Dizo Wireless नेकबैंड एक बजट नेकबैंड है जिसके साथ इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी की लाइफ को लेकर 17 घंटे का दावा है। आइए रिव्यू में जानते हैं क्या यह अपनी कीमत में एक बेस्ट वायरलेस नेकबैंड?
Dizo नेकबैंड में 11.2mm का ड्राइवर दिया गया है और इसमें भी बड्स वाली बास Boost+ एल्गो है। इसमें गेमिंग के लिए 88ms की सुपर लो लैटेसी मोड है। इसमें इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है। इसमें 150mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 17 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। महज 10 मिनट की चार्जिंग में दो घंटे के बैकअप का भी दावा किया गया है। ईयरफोन का वजन 23.1 ग्राम है। नेकबैंड को भी Realme Link और डीजो के एप से कनेक्ट किया जा सकता है और इसे भी वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है।
डीजो के इस नेकबैंड की डिजाइन काफी हद तक Realme Buds Wireless 2 जैसी है, हालांकि फीचर्स में आपको फर्क मिलेगा। यह एक फ्लैक्सिबल रबड़ का नेकबैंड है जिसके दोनों बड्स में मैग्नेट दिया गया है जो कि इस्तेमाल ना होने की स्थिति में आपसे में चिपक जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस्तेमाल ना होने की स्थिति में यह अपने आप ऑफ हो जाता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट है और वॉल्यूम व पावर के लिए बटन दिए हैं। नेकबैंड पर सिलिकॉन जैसी एक कोटिंग है। फिटिंग इसकी अच्छी है जिससे इसके गिरने का डर नहीं रहता है। इसे चार कलर ऑरेंज, ब्लू, ब्लैक और ग्रीन में खरीदा जा सकता है।
फिर जैसे ही आप दोनों को अलग करते हैं तो फिर से बिना किसी परेशानी यह फोन से कनेक्ट हो जाता है। इसे IPX4 की रेटिंग भी मिली है। ऐसे में आपको पानी के छींटे और पसीने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे आप रियलमी लिंक से कनेक्ट कर सकते हैं। एप के जरिए आप म्यूजिक के मोड को भी बदल सकते हैं और बास को कम या ज्यादा कर सकते हैं। एप में ही आपको लैटेंसी मोड को ऑन या ऑफ करने का विकल्प मिलेगा। इस नेकबैंड की आवाज, बास और टोन अच्छा है। म्यूजिक सुनने से लेकर कॉलिंग तक में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
तो कुल मिलाकर कहा जाए तो Dizo Wireless नेकबैंड अपनी कीमत रेंज में निराश करने वाला नेकबैंड नहीं है। इसके साथ आपको रियलमी की ब्रांडिंग भी मिलती है। आवाज अच्छी है ही और ENC का सपोर्ट भीड़भाड़ वाले इलाके में बात करने के लिए बेहतर है ही। गेमिंग के लिए लो लैटेंसी मोड भी है।
विस्तार
Dizo Wireless नेकबैंड कंपनी का पहला वायरलेस नेकबैंड है। Dizo Wireless नेकबैंड को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था, हालांकि फिलहाल इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। Dizo Wireless नेकबैंड एक बजट नेकबैंड है जिसके साथ इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी की लाइफ को लेकर 17 घंटे का दावा है। आइए रिव्यू में जानते हैं क्या यह अपनी कीमत में एक बेस्ट वायरलेस नेकबैंड?