न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 29 Nov 2021 11:33 AM IST
सार
केंद्र सरकार ने प्रदूषण मामले में सुनवाई के दौरान कोरोना के नए वैरिएंट पर भी चिंता जाहिर की है।
Delhi NCR Pollution Hearing
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से सुनवाई कर दी है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि वह सीधा-सीधा जवाब दें, हमें पोस्टऑफिस न समझें और न ही उस तरह व्यवहार करो। दरअसल, कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र के हलफनामे के जवाब में पंजाब सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पराली जलाने के अलावा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। धान परिवहन के मुद्दे पर बैठक हुई है। कई राज्य इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आगे कहा कि हमें केंद्र के साथ हाथ मिलाकर काम करने की जरूरत है। आप केंद्र को निर्देश दें कि हमारा सहयोग करे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें पोस्टऑफिस न समझो, सीधे-सीधे केंद्र के हलफनामे का जवाब दें।