एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 19 Apr 2022 10:50 AM IST
सार
आर माधवन के बेटे वेदांत ने फ्री स्टाइल तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने वेदांत को बधाई दी।
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
वेदांत की जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘वाह! बधाई हो @ वेदांत माधवन! यह एक अद्भुत उपलब्धि है! हमेशा पथ प्रदर्शक बने रहो! बधाई हो @ माधवन और सरिता।’ उन्हें जवाब देते हुए, आर माधवन ने ट्विटर पर लिखा, ‘वाह … बहुत-बहुत धन्यवाद… मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं… हम बहुत उत्साहित हैं। भगवान की कृपा है…और आपको धन्यवाद @ प्रियंका चोपड़ा…आप सबसे अच्छी हैं।’
Wow … thank you so so much .. don’t know what to say.. we are so thrilled and excited .gods grace and thank you for your kindness once again @priyankachopra .. you are the very best. ❤️❤️❤️🙏🙏🇮🇳🇮🇳 https://t.co/KI6VWy9pvi
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 18, 2022
पिता ने ऐसे जताई खुशी
वेदांत के स्वर्ण पदक जीतने पर पिता आर माधवन ने भी ट्वीट कर बेटे की जीत की खुशी जाहिर की। आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपने हाथ में गोल्ड मेडल लिए दिखाई दे रहे हैं। बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, बधाई हो, यह गोल्ड है, इंडिया के लिए।
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 17, 2022
अन्य अभिनेताओं ने दी बधाई
शिल्पा शेट्टी ने सोमवार देर रात ट्वीट कर वेदांत को बधाई दी। इसके अलावा जेनेलिया देशमुख ने भी आर माधवन को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘बधाई हो @ वेदांत माधवन यह अद्भुत और प्रेरणादायक है। सरिता और आपको बहुत बधाई। @ एक्टर माधवन… आपको बहुत गर्व होना चाहिए।