आधुनिकता के इस दौर में जहां हमारा काम और आसान हो गया है, वहीं इसकी मदद से समाज में कई अराजक तत्व इसका गलत इस्तेमाल करके मासूम लोगों के साथ ठगी करते हैं। बीते वर्षों में साइबर फ्रॉड के मामलों में इजाफा देखा गया है। साथ ही कोरोना काल में भी साइबर ठगों ने धोखाधड़ी को अंजाम देने के कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान भी मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इससे बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। इन मामलों को ध्यान में रखते हुए भारत के गृह मंत्रालय ने लोगों को चेतावनी दी है। वहीं साइबर दोस्त ने लोगों को ओटीपी फ्रॉड को लेकर भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा है कि ओटीपी को कॉल के जरिए भी चुराया जा सकता है। इसलिए आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही कई बाते हैं जिनको ध्यान में रखना आपके लिए सुरक्षित साबित हो सकता है।