videsh

Coronavirus: चीन में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, सिडनी में भी बढ़ाई गई सख्ती

Posted on

एजेंसी, बीजिंग/मेलबर्न
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 07 Aug 2021 08:06 AM IST

चीन में फिर बढ़े कोरोना वायरस के मामले
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

चीन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में इस बार के आउटब्रेक में अब तक सबसे अधिक 124 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बारह से अधिक प्रांतों के करीब 20 शहर डेल्टा वैरिएंट की चपेट में हैं। बिना लक्षण वाले मामले भी बढ़ रहे हैं।      
 
वहीं आस्ट्रेलिया के सिडनी में बीते 24 घंटे में 279 लोग संक्रमित मिले हैं। 300 से ज्यादा रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। यहां सख्ती बढ़ा दी गई है। दक्षिण कोरिया में भी मामले बढ़ने पर पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। 

दुनिया को साल के अंत तक टीके की 200 करोड़ डोज देगा चीन
कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहे चीन ने दुनिया को टीका मुहैया कराने का दावा किया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि साल के अंत तक दुनिया भर के देशों को चीन टीके की 200 करोड़ डोज मुहैया कराएगा।

जिनपिंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित कोवाक्स कार्यक्रम को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता करेगा। इसका मकसद गरीब व कम आय वाले देशों में टीकाकरण की दर को बढ़ाना है।

विस्तार

चीन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में इस बार के आउटब्रेक में अब तक सबसे अधिक 124 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बारह से अधिक प्रांतों के करीब 20 शहर डेल्टा वैरिएंट की चपेट में हैं। बिना लक्षण वाले मामले भी बढ़ रहे हैं।      

 

वहीं आस्ट्रेलिया के सिडनी में बीते 24 घंटे में 279 लोग संक्रमित मिले हैं। 300 से ज्यादा रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। यहां सख्ती बढ़ा दी गई है। दक्षिण कोरिया में भी मामले बढ़ने पर पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। 

दुनिया को साल के अंत तक टीके की 200 करोड़ डोज देगा चीन

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहे चीन ने दुनिया को टीका मुहैया कराने का दावा किया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि साल के अंत तक दुनिया भर के देशों को चीन टीके की 200 करोड़ डोज मुहैया कराएगा।

जिनपिंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित कोवाक्स कार्यक्रम को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता करेगा। इसका मकसद गरीब व कम आय वाले देशों में टीकाकरण की दर को बढ़ाना है।

Source link

Click to comment

Most Popular