videsh
Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट के लिए मुआवजा चाहते हैं ऑस्ट्रेलिया के नागरिक, हजारों ने कराया पंजीकरण
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ऑस्ट्रेलिया
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 17 Nov 2021 01:29 AM IST
सार
सबसे अधिक बार रिपोर्ट किए गए साइड इफेक्ट्स में हाथ में दर्द, सिरदर्द, बुखार और ठंड लगना शामिल हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अब ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों ने वैक्सीन से हुए साइड इफेक्ट के लिए मुआवजे की मांग की है। लगभग 10000 से ज्यादा लोगों ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन से उनको दुर्लभ साइड इफेक्ट हुए और उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, इससे उनकी आय पर भी फर्क पड़ा।
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगर सभी दावों को मान लिया जाता है तो इस कार्यक्रम पर करी 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के खर्च होने का अनुमान है।ऑस्ट्रेलिया के चिकित्सीय प्रशासन को अपनी वेबसाइट के अनुसार, टीके की 36.8 मिलियन खुराक से प्रतिकूल दुष्प्रभावों की लगभग 79,000 रिपोर्ट मिली हैं। सबसे अधिक बार रिपोर्ट किए गए साइड इफेक्ट्स में हाथ में दर्द, सिरदर्द, बुखार और ठंड लगना शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के चिकित्सीय सामान प्रशासन के मुताबिक कोरोना की फाइजर वैक्सीन लेने के बाद दिल पर सूजन संबधी 288 रिपोर्ट मिली, इसी के साथ एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लेने के बाद 160 में क्लॉटिंग की समस्या देखी गई। साथ ही नौ मौतें भी हुई जो ज्यादातर 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के थे।
सितंबर में स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण खोले गए थे, जिसमें उन लोगों को भी शामिल किया गया, जिन्होंने वैक्सीन लेने बाद अधिक गंभीर परिणाम सहे और जिसके परिणामस्वरूप कम से कम एक रात अस्पताल में रहना पड़ा।
इस बीच, 20,000 डॉलर या उससे कम की मांग करने वाले दावेदारों को अपनी चोट और कोरोनावायरस टीकाकरण, चिकित्सा लागत और खोई हुई मजदूरी से इसके संबंध का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अभी तक इस बारे में दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं कि मुआवजा देने के लिए किस मानक के प्रमाण की आवश्यकता होगी कि व्यक्ति को साइड इफेक्ट वैक्सीन से हुआ है या नहीं।
विस्तार
अब ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों ने वैक्सीन से हुए साइड इफेक्ट के लिए मुआवजे की मांग की है। लगभग 10000 से ज्यादा लोगों ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन से उनको दुर्लभ साइड इफेक्ट हुए और उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, इससे उनकी आय पर भी फर्क पड़ा।
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगर सभी दावों को मान लिया जाता है तो इस कार्यक्रम पर करी 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के खर्च होने का अनुमान है।ऑस्ट्रेलिया के चिकित्सीय प्रशासन को अपनी वेबसाइट के अनुसार, टीके की 36.8 मिलियन खुराक से प्रतिकूल दुष्प्रभावों की लगभग 79,000 रिपोर्ट मिली हैं। सबसे अधिक बार रिपोर्ट किए गए साइड इफेक्ट्स में हाथ में दर्द, सिरदर्द, बुखार और ठंड लगना शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के चिकित्सीय सामान प्रशासन के मुताबिक कोरोना की फाइजर वैक्सीन लेने के बाद दिल पर सूजन संबधी 288 रिपोर्ट मिली, इसी के साथ एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लेने के बाद 160 में क्लॉटिंग की समस्या देखी गई। साथ ही नौ मौतें भी हुई जो ज्यादातर 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के थे।
सितंबर में स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण खोले गए थे, जिसमें उन लोगों को भी शामिल किया गया, जिन्होंने वैक्सीन लेने बाद अधिक गंभीर परिणाम सहे और जिसके परिणामस्वरूप कम से कम एक रात अस्पताल में रहना पड़ा।
इस बीच, 20,000 डॉलर या उससे कम की मांग करने वाले दावेदारों को अपनी चोट और कोरोनावायरस टीकाकरण, चिकित्सा लागत और खोई हुई मजदूरी से इसके संबंध का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अभी तक इस बारे में दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं कि मुआवजा देने के लिए किस मानक के प्रमाण की आवश्यकता होगी कि व्यक्ति को साइड इफेक्ट वैक्सीन से हुआ है या नहीं।