videsh

Corona Updates: मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता स्थगित, कोरोना संक्रमण के 17 मामले सामने आने पर लिया फैसला

Posted on

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 17 Dec 2021 05:45 AM IST

सार

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 98 देशों के प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें सोमालिया की पहली हिजाबी उम्मीदवार खदीजा उमर भी शामिल हैं।

मिस वर्ल्ड 2021
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के कारण दुनियाभर में चर्चित मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है। इस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को सैन जुआन के कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाला था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया है।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें सात जो आईसोलेशन में हैं उनको भी कोरोना होने की सूचना है। वहीं अन्य प्रतिभागियों के लिए जरूरी सुरक्षा मापदंड अपनाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके।

आयोजकों ने बताया कि अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को एकांतवास, निगरानी में रखा जा रहा है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने पर उन्हें घर लौटने की अनुमति दी जाएगी।

पुर्तो रिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की थी कि मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में शामिल 17 लोगों का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक पाया गया है। वहीं, प्यूर्टो रिको के एक डेली अखबार के अनुसार, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने संक्रमित सात लोगों को आइसोलेटेड कर दिया गया था।

 

प्यूर्टो रिको के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि 17 मामले सकारात्मक हैं। कल सात की बात हुई थी, लेकिन यह संख्या बढ़ गई। इसके आगे बात करते हुए कहा था कि कोरोना पॉजिटिव लोगों में प्रतियोगिता के उम्मीदवारों के साथ-साथ तकनीकी कर्मी भी शामिल हैं। 

विस्तार

कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के कारण दुनियाभर में चर्चित मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है। इस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को सैन जुआन के कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाला था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया है।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें सात जो आईसोलेशन में हैं उनको भी कोरोना होने की सूचना है। वहीं अन्य प्रतिभागियों के लिए जरूरी सुरक्षा मापदंड अपनाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके।

आयोजकों ने बताया कि अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को एकांतवास, निगरानी में रखा जा रहा है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने पर उन्हें घर लौटने की अनुमति दी जाएगी।

पुर्तो रिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की थी कि मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में शामिल 17 लोगों का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक पाया गया है। वहीं, प्यूर्टो रिको के एक डेली अखबार के अनुसार, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने संक्रमित सात लोगों को आइसोलेटेड कर दिया गया था।

 

प्यूर्टो रिको के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि 17 मामले सकारात्मक हैं। कल सात की बात हुई थी, लेकिन यह संख्या बढ़ गई। इसके आगे बात करते हुए कहा था कि कोरोना पॉजिटिव लोगों में प्रतियोगिता के उम्मीदवारों के साथ-साथ तकनीकी कर्मी भी शामिल हैं। 

Source link

Click to comment

Most Popular