11:10 AM, 12-Apr-2021
अब 3 दिन में फेफड़ों को 50-70% संक्रमित कर रहा कोरोना
देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। साथ ही संक्रमण की फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। विशेषज्ञों के मुताबिक दूसरी लहर यानी कोरोना संक्रमण का नया स्ट्रेन 2-3 दिन में ही फेफड़ों को 50-70% संक्रमित कर देता है। जबकि पहली लहर में इसमें करीब 7 दिन का वक्त लगता था। अब देखा जा रहा है कि दो से तीन दिन में ही वायरस फेफड़ों तक पहुंच कर क्षतिग्रस्त कर रहा है। इस वजह से मौतों की संख्या भी बढ़ रही है।
10:09 AM, 12-Apr-2021
नीदरलैंड्स: जिन्हें टीका लग चुका, वही घूम सकते हैं
नीदरलैंड्स सरकार पर्यटन स्थलों पर लगी पाबंदियों में ढील देकर पता लगा रही है कि लोग घूमने के लिए बाहर जाना चाहते हैं या नहीं। डच सरकार ने शनिवार को थीम पार्क और गार्डन समेत कई पर्यटन स्थल खोले, जहां करीब 2000 से ज्यादा लोग पहुंचे। हालांकि, डच सरकार ने सिर्फ उन्हें ही बाहर निकलने की अनुमति दी जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है।
09:51 AM, 12-Apr-2021
हमारा कोरोना टीका कम असरदार: चीन
चीन के रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक गाओ फू ने माना कि चीन के टीकों में बचाव दर बहुत ज्यादा नहीं है। गाओ ने कहा कि समस्या से निपटने का एक विकल्प यह भी है कि अलग-अलग तकनीक वाले टीकों का इस्तेमाल किया जाए। चीन के बाहर भी एक्सपर्ट्स इस विकल्प को लेकर अध्ययन कर रहे हैं।
09:29 AM, 12-Apr-2021
फ्रांस: 55 से कम उम्र वालों को मिक्स्ड डोज
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश में 55 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीके की मिक्स डोज का सुझाव दिया है। ये सुझाव उनके लिए है, जिन्हें टीके का दूसरा डोज लगना है। दूसरी ओर, जर्मनी में भी 60 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिए टीके की मिक्स्ड डोज लगाने की तैयारी की जा रही है।
09:22 AM, 12-Apr-2021
दुनिया में कोरोना केस 13.6 करोड़ के पार
दुनिया में कोरोना केस बढ़कर 13.6 करोड़ से अधिक हो गए हैं। मौतों का आंकड़ा 29.4 लाख को पार कर गया है। 31,869,996 मामले और 5,75,595 मौतों के साथ अमेरिका सर्वाधिक कोरोना प्रभावित देश है। वहीं 13,445,006 मामलों और 351,469 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है।
07:50 AM, 12-Apr-2021
झारखंड में सामने आए कोरोना वायरस के 2296 नए मामले
झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2296 नए मामले सामने आए, जबकि 21 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में रविवार को कुल मामले 139384 हो गए, जबकि मृतकों की कुल संख्या 1213 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इस रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अबतक 124238 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 13933 मरीजों का इलाज चल रहा है।
07:49 AM, 12-Apr-2021
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक कोरोना संक्रमित
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शिमला (ग्रामीण) सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह संक्रमित पाए गए हैं और पृथकवास में हैं।
06:48 AM, 12-Apr-2021
Corona Live: एक्सपर्ट कमेटी की बैठक आज, स्पूतनिक-वी के इस्तेमाल पर लिया जाएगा बड़ा फैसला
इसी बीच एक खबर मध्यप्रदेश से जहां दमोह जिले के हिनोता शहर से आई है जहां स्थानीय लोगों ने राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर शनिवार और रविवार को खुद ही लॉकडाउन लगाया है। एक स्थानीय ने कहा कि दुकानदारों ने स्वेच्छा से दो दिनों के लिए अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। इसे और बढ़ाया जा सकता है।
Madhya Pradesh: Locals in Hinota town of Damoh district observed self-imposed on Saturday & Sunday in view of rising COVID cases in the state.
“Shopkeepers have voluntarily decided to keep their shops shut for two days. It can be further extended,” a local said yesterday. pic.twitter.com/N0Y9DUycRB
— ANI (@ANI) April 12, 2021
