videsh

Corona in World: अमेरिका में फिर फैला कोरोना, 24 घंटे में एक लाख नए मरीज

अमेरिका में फिर कोरोना का प्रसार (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

अमेरिका के कई राज्य एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। यहां पिछले 24 घंटे को दौरान एक लाख मामले सामने आए हैं जो देश में गत आठ माह के दौरान संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अमेरिकी स्वास्थ्य व मानवीय सेवा ने बताया कि देश में डेल्टा स्वरूप तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, करीब 2,000 संक्रमित बच्चे भी अस्पताल में भर्ती हैं। 

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के आंकड़ों को देखें तो पिछले माह अमेरिकी अस्पतालों में हर दिन औसत रूप से 500 मरीज आ रहे थे जो अब दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। इससे पहले छह जनवरी को देश में सर्वाधिक 1.32 लाख मामले सामने आए थे। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना मामलों में यह वृद्धि ऐसे वक्त में है जब देश में टीकाकरण कार्यक्रम काफी तेजी से चल रहा है।

अमेरिका में 28 जून को सबसे कम 1.38 लाख मामले आए थे, लेकिन जुलाई के बाद डेल्टा स्वरूप के प्रसार के साथ साथ देश के हालात खराब हो गए। इन दिनों दक्षिणी अमेरिका कोरोना का केंद्र बना हुआ है। सबसे ज्यादा मामले फ्लोरिडा में हैं जबकि टेक्सास, कैलिफोर्निया, अलाबामा व जॉर्जिया में आईसीयू के करीब 95 फीसदी बेड कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं। कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा व टेक्सास में 32 फीसदी बच्चे अस्पतालों में भर्ती हैं।

मेक्सिको में 835, ब्राजील में 920 की मौत
मेक्सिको और ब्राजील में सैकड़ों संक्रमित मौत के शिकार हो रहे हैं। मेक्सिको में बीते 24 घंटों के दौरान महामारी से 835 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20,633 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 2.56 लाख मौतें हो चुकी हैं। वहीं ब्राजील में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,024 नए मामले सामने आए हैं जबकि 920 लोगों की मौत हो गई है। महामारी से मौतों के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

रूस में 798 लोगों की मौत
रूस में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। यहां बीते 24 घंटे में महामारी से 798 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19,509 नए मामले सामने आए हैं। रूस का मॉस्को शहर महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है, जहां एक दिन में 1,509 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि रूस में महामारी से बड़ी संख्या में हो रही मौतों के पीछे कोरोना का डेल्टा स्वरूप जिम्मेदार है। 

श्रीलंका में बढ़ा लाकडाउन
श्रीलंका में भी महामारी का प्रकोप जारी है। सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी लाकडाउन को छह सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका में बुधवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 209 लोगों की मौत हो गई। श्रीलंका में महामारी से अब तक 8,157 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 412,370 मामले सामने आए हैं।

विस्तार

अमेरिका के कई राज्य एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। यहां पिछले 24 घंटे को दौरान एक लाख मामले सामने आए हैं जो देश में गत आठ माह के दौरान संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अमेरिकी स्वास्थ्य व मानवीय सेवा ने बताया कि देश में डेल्टा स्वरूप तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, करीब 2,000 संक्रमित बच्चे भी अस्पताल में भर्ती हैं। 

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के आंकड़ों को देखें तो पिछले माह अमेरिकी अस्पतालों में हर दिन औसत रूप से 500 मरीज आ रहे थे जो अब दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। इससे पहले छह जनवरी को देश में सर्वाधिक 1.32 लाख मामले सामने आए थे। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना मामलों में यह वृद्धि ऐसे वक्त में है जब देश में टीकाकरण कार्यक्रम काफी तेजी से चल रहा है।

अमेरिका में 28 जून को सबसे कम 1.38 लाख मामले आए थे, लेकिन जुलाई के बाद डेल्टा स्वरूप के प्रसार के साथ साथ देश के हालात खराब हो गए। इन दिनों दक्षिणी अमेरिका कोरोना का केंद्र बना हुआ है। सबसे ज्यादा मामले फ्लोरिडा में हैं जबकि टेक्सास, कैलिफोर्निया, अलाबामा व जॉर्जिया में आईसीयू के करीब 95 फीसदी बेड कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं। कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा व टेक्सास में 32 फीसदी बच्चे अस्पतालों में भर्ती हैं।

मेक्सिको में 835, ब्राजील में 920 की मौत

मेक्सिको और ब्राजील में सैकड़ों संक्रमित मौत के शिकार हो रहे हैं। मेक्सिको में बीते 24 घंटों के दौरान महामारी से 835 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20,633 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 2.56 लाख मौतें हो चुकी हैं। वहीं ब्राजील में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,024 नए मामले सामने आए हैं जबकि 920 लोगों की मौत हो गई है। महामारी से मौतों के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

रूस में 798 लोगों की मौत

रूस में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। यहां बीते 24 घंटे में महामारी से 798 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19,509 नए मामले सामने आए हैं। रूस का मॉस्को शहर महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है, जहां एक दिन में 1,509 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि रूस में महामारी से बड़ी संख्या में हो रही मौतों के पीछे कोरोना का डेल्टा स्वरूप जिम्मेदार है। 

श्रीलंका में बढ़ा लाकडाउन

श्रीलंका में भी महामारी का प्रकोप जारी है। सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी लाकडाउन को छह सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका में बुधवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 209 लोगों की मौत हो गई। श्रीलंका में महामारी से अब तक 8,157 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 412,370 मामले सामने आए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: