टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 08 Feb 2022 10:20 AM IST
सार
BSNL के इस प्री-पेड प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड SMS की सुविधा भी मिलेगी। BSNL का यह प्लान देश की किसी भी टेलीकॉम कंपनी के मुकाबले आकर्षक प्लान है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक और नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस नए प्री-पेड प्लान की कीमत 197 रुपये है। BSNL के इस प्लान के साथ 150 दिनों की वैधता मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा।
BSNL के इस प्री-पेड प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड SMS की सुविधा भी मिलेगी। BSNL का यह प्लान देश की किसी भी टेलीकॉम कंपनी के मुकाबले आकर्षक प्लान है। इस तरह का प्लान किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी के पास नहीं है।
BSNL का यह प्लान देश के सभी सर्किल में मौजूद है। इस प्लान के साथ पहले 18 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड 40Kbps हो जाएगी। प्लान के साथ फ्री अनलिमिटेड इनकमिंग तो मिलेगी, लेकिन आउटगोइंग के लिए रिचार्ज कराना होगा। फ्री SMS की सुविधा पूरी वैधता के दौरान मिलेगी।
इस महीने की शुरुआत में घाटे में चल रही BSNL को सरकार ने 44,720 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 के भाषण में की। बजट के मुताबिक इस पैसे को BSNL की 4जी सर्विस और कंपनी के पुनर्गठन में इस्तेमाल किया जाएगा।
अपग्रेडेशन के लिए 44,720 करोड़ रुपये के अलावा सरकार ने वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम के लिए भी BSNL को 7,443.57 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का एलान किया है। जीएसटी पेमेंट के लिए भी 3,550 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
विस्तार
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक और नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस नए प्री-पेड प्लान की कीमत 197 रुपये है। BSNL के इस प्लान के साथ 150 दिनों की वैधता मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा।
BSNL के इस प्री-पेड प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड SMS की सुविधा भी मिलेगी। BSNL का यह प्लान देश की किसी भी टेलीकॉम कंपनी के मुकाबले आकर्षक प्लान है। इस तरह का प्लान किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी के पास नहीं है।
BSNL का यह प्लान देश के सभी सर्किल में मौजूद है। इस प्लान के साथ पहले 18 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड 40Kbps हो जाएगी। प्लान के साथ फ्री अनलिमिटेड इनकमिंग तो मिलेगी, लेकिन आउटगोइंग के लिए रिचार्ज कराना होगा। फ्री SMS की सुविधा पूरी वैधता के दौरान मिलेगी।
इस महीने की शुरुआत में घाटे में चल रही BSNL को सरकार ने 44,720 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 के भाषण में की। बजट के मुताबिक इस पैसे को BSNL की 4जी सर्विस और कंपनी के पुनर्गठन में इस्तेमाल किया जाएगा।
अपग्रेडेशन के लिए 44,720 करोड़ रुपये के अलावा सरकार ने वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम के लिए भी BSNL को 7,443.57 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का एलान किया है। जीएसटी पेमेंट के लिए भी 3,550 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bsnl, bsnl 197 plan details, bsnl 197 recharge, bsnl 197 recharge details, bsnl long validity plan, bsnl new plan, bsnl new recharge plan, bsnl offers, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi