टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 21 Oct 2021 12:47 PM IST
सार
BSNL ने पिछले सप्ताह ही अपने ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में इंटरनेट देने का एलान किया है। कंपनी के नए ऑफर के तहत भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) के ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक साथ तीन प्री-पेड प्लान पेश किए हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये हैं। 56 रुपये वाले BSNL के प्री-पेड प्लान में 5,600 सेकेंड का टॉकटाइम मिल रहा है जिसकी वैधता 8 दिनों की है, वहीं 57 रुपये वाले प्लान के साथ 10 डीबी डाटा और Zing इंटरटेनमेंट म्यूजिक की सुविधा मिल रही है। 57 रुपये वाले प्लान की वैधता 10 दिनों की है। अब आखिरी प्लान 58 रुपये की बात करें तो इसका इस्तेमाल 30 दिनों की इंटरनेशनल रोमिंग के लिए किया जा सकता है।
BSNL का यह प्लान आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, चेन्नई, दामन और दीव, गुजरात और हरियाणा जैसे सर्किल में लाइव हो गया है। इन तीनों प्लान को BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ऑफर के तहत 58 रुपये वाला प्लान 57 रुपये में, 57 रुपये वाला 56 रुपये में और 56 रुपये वाले को 54 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यदि आप भी इन नए प्लान को रिचार्ज कराना चाहते हैं तो अपने बीएसएनएल नंबर से 123 पर मैसेज भेज कर सकते हैं। रिचार्ज के लिए आप वेबसाइट और एप की भी मदद ले सकते हैं।
BSNL ने पिछले सप्ताह ही अपने ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में इंटरनेट देने का एलान किया है। कंपनी के नए ऑफर के तहत भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) के ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा।
यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और बीएसएनएल ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई (BBoWiFi) पर भी लागू होगा, हालांकि इसके लिए एक शर्त भी है और यह है कि ग्राहकों को एक साथ 36 महीने के बिल का पेमेंट करना होगा, उसके बाद ही 4 महीने के लिए फ्री में इंटरनेट मिलेगा। आसान शब्दों में कहें तो 36 महीने का बिल पेमेंट करने पर 40 महीने तक इंटरनेट मिलेगा।
विस्तार
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक साथ तीन प्री-पेड प्लान पेश किए हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये हैं। 56 रुपये वाले BSNL के प्री-पेड प्लान में 5,600 सेकेंड का टॉकटाइम मिल रहा है जिसकी वैधता 8 दिनों की है, वहीं 57 रुपये वाले प्लान के साथ 10 डीबी डाटा और Zing इंटरटेनमेंट म्यूजिक की सुविधा मिल रही है। 57 रुपये वाले प्लान की वैधता 10 दिनों की है। अब आखिरी प्लान 58 रुपये की बात करें तो इसका इस्तेमाल 30 दिनों की इंटरनेशनल रोमिंग के लिए किया जा सकता है।
BSNL का यह प्लान आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, चेन्नई, दामन और दीव, गुजरात और हरियाणा जैसे सर्किल में लाइव हो गया है। इन तीनों प्लान को BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ऑफर के तहत 58 रुपये वाला प्लान 57 रुपये में, 57 रुपये वाला 56 रुपये में और 56 रुपये वाले को 54 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यदि आप भी इन नए प्लान को रिचार्ज कराना चाहते हैं तो अपने बीएसएनएल नंबर से 123 पर मैसेज भेज कर सकते हैं। रिचार्ज के लिए आप वेबसाइट और एप की भी मदद ले सकते हैं।
BSNL ने पिछले सप्ताह ही अपने ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में इंटरनेट देने का एलान किया है। कंपनी के नए ऑफर के तहत भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) के ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा।
यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और बीएसएनएल ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई (BBoWiFi) पर भी लागू होगा, हालांकि इसके लिए एक शर्त भी है और यह है कि ग्राहकों को एक साथ 36 महीने के बिल का पेमेंट करना होगा, उसके बाद ही 4 महीने के लिए फ्री में इंटरनेट मिलेगा। आसान शब्दों में कहें तो 36 महीने का बिल पेमेंट करने पर 40 महीने तक इंटरनेट मिलेगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Daiwa-li स्मार्ट उत्सव ऑफर: Daiwa के स्मार्ट टीवी पर मिल रही शानदार डील, 15 नवंबर तक है मौका
-
अच्छी खबर : बीएसएनएल ग्राहकों को भी विमान में जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी इंटरनेट सेवा
-