Sports

Boxing: यूथ मुक्केबाजी में कृष पाल और रवि सेमीफाइनल में पहुंचे, आशीष और रॉकी हारे

Posted on

{“_id”:”6225106e81c7c7114b21156f”,”slug”:”krish-pal-and-ravi-reach-semifinals-in-youth-boxing”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Boxing: यूथ मुक्केबाजी में कृष पाल और रवि सेमीफाइनल में पहुंचे, आशीष और रॉकी हारे”,”category”:{“title”:”Other Sports”,”title_hn”:”अन्य खेल”,”slug”:”other-sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 07 Mar 2022 01:20 AM IST

सार

चंडीगढ़ के कृष ने क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस के रोबर्ट जामेरो को 4-1 से और रवि ने थाईलैंड के अफिचिट चाएमडी को 3-2 से शिकस्त दी।

एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत के कृष पाल (46 किग्रा) और रवि सैनी (48 किग्रा) ने रविवार को जोर्डन के अम्मान में चल रही 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चंडीगढ़ के कृष ने क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस के रोबर्ट जामेरो को 4-1 से और रवि ने थाईलैंड के अफिचिट चाएमडी को 3-2 से शिकस्त दी। शनिवार की रात रेणु (52 किग्रा), प्राची (57 किग्रा) और रवीना (63 किग्रा) ने अंतिम चार के अपने वर्ग के मैचों में आसान जीत से युवा महिला सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

युवा पुरुष वर्ग में दीपक (75 किग्रा) ने संयुक्त अरब अमीरात के खालिद अलकुर्दी पर 5-0 की आसान जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि आशीष हुड्डा, रॉकी चौधरी और जसकरण सिंह का अभियान अंतिम आठ में मिली हार के बाद समाप्त हो गया।

विस्तार

भारत के कृष पाल (46 किग्रा) और रवि सैनी (48 किग्रा) ने रविवार को जोर्डन के अम्मान में चल रही 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चंडीगढ़ के कृष ने क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस के रोबर्ट जामेरो को 4-1 से और रवि ने थाईलैंड के अफिचिट चाएमडी को 3-2 से शिकस्त दी। शनिवार की रात रेणु (52 किग्रा), प्राची (57 किग्रा) और रवीना (63 किग्रा) ने अंतिम चार के अपने वर्ग के मैचों में आसान जीत से युवा महिला सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

युवा पुरुष वर्ग में दीपक (75 किग्रा) ने संयुक्त अरब अमीरात के खालिद अलकुर्दी पर 5-0 की आसान जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि आशीष हुड्डा, रॉकी चौधरी और जसकरण सिंह का अभियान अंतिम आठ में मिली हार के बाद समाप्त हो गया।

Source link

Click to comment

Most Popular