अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: स्वाति सिंह
Updated Tue, 10 Aug 2021 08:28 PM IST
सार
कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही कारोबारी गतिविधियां फिर से रफ्तार पकड़ रही हैं और एयरबीएनबी ने भारत में अपनी सेवाओं को लोगों के बीच चर्चित कराने के लिए तमाम दूसरी सेवाओं की तरह ही हिंदी सिनेमा का सहारा लिया है।
अर्जुन माथुर-फराह खान
– फोटो : सोशल मीडिया
कोई 14 साल पहले अमेरिका के शहर सैन फ्रैंसिस्कों में दो लोगों ने यूं ही विचार किया कि क्या वे किसी भी अनजान शख्स को अपने घर में बतौर मेहमान कुछ दिन के लिए रख सकते हैं और क्या ही अच्छा हो कि ये मेहमान इस दौरान रुकने का खर्च भी खुद ही उठाएं। देखने में इसमें कुछ भी अजीब नहीं लगता क्योंकि पेईंग गेस्ट का चलन जमाने में अरसे से चला आ रहा है, लेकिन आपको हैरानी तब होगी जब आपको पता चलेगा कि दुनिया भर में मशहूर सेवा एयरबीएनबी की शुरूआत साल 2007 में ऐसे ही हुई थी। तब से अब तक इसमें 40 लाख मेजबान जुड़ चुके हैं जिन्होंने दुनिया भर के लगभग 90 करोड़ से अधिक मेहमानों का स्वागत किया है। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही कारोबारी गतिविधियां फिर से रफ्तार पकड़ रही हैं और एयरबीएनबी ने भारत में अपनी सेवाओं को लोगों के बीच चर्चित कराने के लिए तमाम दूसरी सेवाओं की तरह ही हिंदी सिनेमा का सहारा लिया है।
इन सितारों से कोई भी शख्स सीधे बात कर सकता है, सवाल पूछ सकता है और दिल करे तो इनके साथ गाना भी गा सकता है। एयरबीएनबी ने बॉलीवुड इनसाइडर्स नाम का जो नया कार्यक्रम शुरू किया है, ये दुनिया भर के ञनलाइन अनुभवों और ठहरने की जगहों की ऐसी कड़ी का हिस्सा है जहां या तो हिंदी सिनेमा के सितारे मेजबानी करते रहे हैं या फिर हाल में मेहमान रहे हैं। मंगलवार को घोषित एयरबीएनबी बॉलीवुड इनसाइडर्स ऑनलाइन अनुभवों का एक ऐसा 10 दिवसीय उत्सव है जो कि फ़िल्म जगत की कहानियों से रूबरू कराता है। इन खास ऑनलाइन अनुभवों के साथ बॉलीवुड इनसाइडर्स 13 अगस्त से शुरू होगा और 10 दिन तक चलेगा।
इस दौरान कोरियोग्राफर व निर्देशक फराह खान के साथ ऑडिशन की तैयारी की तकनीक सीखने से लेकर एमी में नामांकन हासिल कर चुके अभिनेता अर्जुन माथुर के साथ बातचीत, स्टाइलिस्ट तान्या घावरी के साथ फैशन के गुर जानने और शिल्पा राव के साथ गाने का मौका भी लोग पा सकते हैं। इनके अलावा और भी तमाम सितारे इस दौरान यूजर्स से सीधे संवाद के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अभियान और एयरबीएनबी के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बात करते हुए अर्जुन माथुर कहते हैं, “एक अभिनेता के रूप में मैंने हमेशा दूसरों का भला करने में विश्वास किया है और मैं अपने ज्ञान को दूसरों के साथ शेयर करने के हर मौके का भरपूर लाभ उठाना चाहता हूं। मेरी यह पार्टनरशिप मुझे इस उद्योग से सीखे मेरे गुणों को दर्शकों के एक बड़े समूह के साथ शेयर करने का मौका देती है जो फिल्मों से मेरे जितने ही प्रभावित होते हैं। जब से मैंने अपने गोवा विला को इस प्लैटफॉर्म पर लिस्ट किया है, मैं एयरबीएनबी मेजबान बनता रहा हूं।”
वहीं एयरबीएनबी का कहना है, “कंपनी इस कार्यक्रम की शुरूआत को लेकर काफी उत्साहित है। ये एक ऐसा अभियान है जो फिल्मों के लिए भारत के प्यार को एयरबीएनबी के अनोखे और असल अनुभवों के साथ जोड़ता है। इस प्रोग्राम का मकसद हमारे समुदाय को हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय हस्तियों के साथ बातचीत करने और इन विशेषज्ञों से सीधे सीखने का मौका देना है। हमारा इरादा आगे भी ऐसे ही और तमाम कार्यक्रम करने का है।
विस्तार
कोई 14 साल पहले अमेरिका के शहर सैन फ्रैंसिस्कों में दो लोगों ने यूं ही विचार किया कि क्या वे किसी भी अनजान शख्स को अपने घर में बतौर मेहमान कुछ दिन के लिए रख सकते हैं और क्या ही अच्छा हो कि ये मेहमान इस दौरान रुकने का खर्च भी खुद ही उठाएं। देखने में इसमें कुछ भी अजीब नहीं लगता क्योंकि पेईंग गेस्ट का चलन जमाने में अरसे से चला आ रहा है, लेकिन आपको हैरानी तब होगी जब आपको पता चलेगा कि दुनिया भर में मशहूर सेवा एयरबीएनबी की शुरूआत साल 2007 में ऐसे ही हुई थी। तब से अब तक इसमें 40 लाख मेजबान जुड़ चुके हैं जिन्होंने दुनिया भर के लगभग 90 करोड़ से अधिक मेहमानों का स्वागत किया है। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही कारोबारी गतिविधियां फिर से रफ्तार पकड़ रही हैं और एयरबीएनबी ने भारत में अपनी सेवाओं को लोगों के बीच चर्चित कराने के लिए तमाम दूसरी सेवाओं की तरह ही हिंदी सिनेमा का सहारा लिया है।
इन सितारों से कोई भी शख्स सीधे बात कर सकता है, सवाल पूछ सकता है और दिल करे तो इनके साथ गाना भी गा सकता है। एयरबीएनबी ने बॉलीवुड इनसाइडर्स नाम का जो नया कार्यक्रम शुरू किया है, ये दुनिया भर के ञनलाइन अनुभवों और ठहरने की जगहों की ऐसी कड़ी का हिस्सा है जहां या तो हिंदी सिनेमा के सितारे मेजबानी करते रहे हैं या फिर हाल में मेहमान रहे हैं। मंगलवार को घोषित एयरबीएनबी बॉलीवुड इनसाइडर्स ऑनलाइन अनुभवों का एक ऐसा 10 दिवसीय उत्सव है जो कि फ़िल्म जगत की कहानियों से रूबरू कराता है। इन खास ऑनलाइन अनुभवों के साथ बॉलीवुड इनसाइडर्स 13 अगस्त से शुरू होगा और 10 दिन तक चलेगा।
अर्जुन माथुर
– फोटो : फराह खान
इस दौरान कोरियोग्राफर व निर्देशक फराह खान के साथ ऑडिशन की तैयारी की तकनीक सीखने से लेकर एमी में नामांकन हासिल कर चुके अभिनेता अर्जुन माथुर के साथ बातचीत, स्टाइलिस्ट तान्या घावरी के साथ फैशन के गुर जानने और शिल्पा राव के साथ गाने का मौका भी लोग पा सकते हैं। इनके अलावा और भी तमाम सितारे इस दौरान यूजर्स से सीधे संवाद के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अभियान और एयरबीएनबी के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बात करते हुए अर्जुन माथुर कहते हैं, “एक अभिनेता के रूप में मैंने हमेशा दूसरों का भला करने में विश्वास किया है और मैं अपने ज्ञान को दूसरों के साथ शेयर करने के हर मौके का भरपूर लाभ उठाना चाहता हूं। मेरी यह पार्टनरशिप मुझे इस उद्योग से सीखे मेरे गुणों को दर्शकों के एक बड़े समूह के साथ शेयर करने का मौका देती है जो फिल्मों से मेरे जितने ही प्रभावित होते हैं। जब से मैंने अपने गोवा विला को इस प्लैटफॉर्म पर लिस्ट किया है, मैं एयरबीएनबी मेजबान बनता रहा हूं।”
एयरबीएनबी
– फोटो : सोशल मीडिया
वहीं एयरबीएनबी का कहना है, “कंपनी इस कार्यक्रम की शुरूआत को लेकर काफी उत्साहित है। ये एक ऐसा अभियान है जो फिल्मों के लिए भारत के प्यार को एयरबीएनबी के अनोखे और असल अनुभवों के साथ जोड़ता है। इस प्रोग्राम का मकसद हमारे समुदाय को हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय हस्तियों के साथ बातचीत करने और इन विशेषज्ञों से सीधे सीखने का मौका देना है। हमारा इरादा आगे भी ऐसे ही और तमाम कार्यक्रम करने का है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bnb, bnb price in inr, bnb to inr, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, coronavirus, Entertainment, Entertainment News in Hindi, farah khan, farhan khan actor, farhan khan new movie