बिग बॉस ओटीटी अपने आखिरी दौर में जबरदस्त तूफानी होता जा रहा है। हर प्रतियोगी जबरदस्त तरीके से फिनाले में पहुंचने के लिए अपना जोर लगा रहा है। बिग बॉस के दिए टिकट टू फिनाले टास्क में प्रतियोगियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, देशभर में गणेश उत्सव की धूम बिग बॉस ओटीटी के घर में पहुंच गई। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है जब बिग बॉस के घर में बप्पा की प्रतिमा की स्थापना हुई है। शो के मेकर ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं राकेश बापट ने अपने हाथों से घर में गणेश जी की खूबसूरत प्रतिमा बनाई है। मालूम हो कि राकेश बापट हर साल खुद से बप्पा की प्रतिमा बनाते हैं। ऐसे में इस बार वह ‘बिग बॉस’ के घर में हैं, लेकिन उन्होंने वहां भी अपनी इस परंपरा का पालन किया है।
Entertainment
Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर में गणपति का विसर्जन, राकेश बापट ने खुद बनाई बप्पा की मूर्ति
-
videsh
चीन : सात हत्याओं में शामिल एक चीनी महिला को अदालत ने सुनाई मौत की सजा