एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Thu, 16 Sep 2021 11:13 PM IST
बिग बॉस ओटीटी का फिनाले एपिसोड जल्द ही प्रसारित होने वाला है। फिनाले में बस अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में अब इस शो में हर कंटेस्टेंट दर्शकों को लुभाने और उनका मनोरंजन करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। ताकि वे बिग बॉस की ट्रॉफी जीत सकें। बीतते हफ्ते के साथ यह शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रसारित हुए एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को शो में अपना पूरा सफर फिर से देखने को मिला।
दरअसल, बिग बॉस ने एक वीडियो के जरिए हर सदस्य को उनके सफर की खट्टी- मीठी यादें दिखाईं। वहीं, वीडियो पूरा होने के बाद कंटेस्टेंट को उन यादों से जुड़ी दो तस्वीरें दी गईं। जिसमें से एक को उन्हें नष्ट करना था जबकि एक को हमेशा के लिए अपने साथ रखना था। इसके लिए कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने गॉर्डेन एरिया में बुलाया और बाकी सभी कंटेस्टेंट को लिविंग रूम में बैठने को कहा।
