एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 16 Sep 2021 08:52 PM IST
बिग बॉस ओटीटी के फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं और बहुत जल्द विजेता का नाम सामने होगा। शो में नेहा भसीन के निकल जाने के बाद से अब सिर्फ टॉप पांच कंटेस्टेंट ही बचे हैं। आज के एपिसोड की बात करें तो हाल ही में शमिता शेट्टी को बिग बॉस ने गॉर्डेन एरिया में बुलाया और बाकी सभी कंटेस्टेंट को लिविंग रूम में बैठने को कहा। इसके बाद शमिता को उनके पुराने कुछ वीडियोज दिखाए गए। एक वीडियो में शमिता और दिव्या एक दूसरे से लड़ती नजर आ रही थीं।
शमिता ने नष्ट की अपनी और राकेश की तस्वीर
दिव्या ने शमिता से कहा था कि वो दोनों ही शो की कंटेस्टेंट हैं और वो उनके साथ ऐसे ही खेल खेलेंगी। इसके बाद एक और वीडियो शमिता को दिखाया गया जिसमें वो राकेश बापट संग लड़ती नजर आ रही थीं। इस दौरान शमिता राकेश पर काफी चिल्लाती भी नजर आईं थी। अब इस वीडियो को दिखाने के बाद बिग बॉस ने शमिता से उनके पास रखी किसी एक तस्वीर को नष्ट करने के लिए कहा।