एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 17 Sep 2021 12:37 AM IST
बिग बॉस ओटीटी अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिनाले में बस अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में अब इस शो में हर कंटेस्टेंट दर्शकों को लुभाने और उनका मनोरंजन करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। ताकि वे बिग बॉस की ट्रॉफी जीत सकें। बीतते हफ्ते के साथ यह शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। शो के इस सीजन में घर में लगातार कंटेस्टेंस्ट्स के रिश्ते बनते बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, दर्शकों को शुरू से ही बॉलीवुड अदाकारा शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। दोनों का घर में एक दूसरे से कनेक्शन है। हालांकि, शो के दौरान दोनों के बीच कई बार लड़ाइयां होते भी दिखी। लेकिन, अब इनके बीच बढ़ती नजदीकियां भी लोगों का ध्यान खींच रही है। वहीं, शो के एक एपिसोड में इन दोनों सितारों ने अपनी फीलिंग बताई, जिसके बाद से माना जा रहा कि ये दोनों रिलेशन में है।