एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Mon, 09 Aug 2021 12:58 AM IST
सार
बिग बॉस के 15वें सीजन की शुरुआत रविवार से हो गई। करण जौहर का शो बिगबॉस ओटीटी वूट पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर रहा है।
करण जौहर
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ख़बर सुनें
विस्तार
बिग बॉस के 15वें सीजन की शुरुआत रविवार से हो गई। करण जौहर का शो बिगबॉस ओटीटी वूट पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर रहा है। शो में सभी कंफर्म कंटेस्टेंट्स राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित शामिल हो चुके हैं। मगर पहले दिन ही शो की खिल्ली उड़ गई है। दरअसल, वूट पर शो का प्रिमियर चल रहा है लेकिन शो की स्ट्रीमिंग काफी खराब है। शो रुक-रुक कर चल रहा है। ऐसे में खफा फैंस अपना गुस्सा निकाल दिया। इसी बीच ‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने फैंस को बड़ी राहत दे दी है।
बिग बॉस 15 के मेकर्स ने शो को सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिया है। ऐसे में अब फैंस बिना पैसे खर्च किए शो के लेटेस्ट एपिसोड देख सकेंगे। लेकिन लाइव फीड देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। बिग बॉस 15 के एक फैन पेज ने इस बात का खुलासा किया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि सोमवार से शनिवार शाम सात बजे लोग बिग बॉस 15 का लेटेस्ट एपिसोड देख सकेंगे। वहीं रविवार के दिन रात आठ बजे एपिसोड ऑन एयर किया जाएगा।
बता दें कि बिग बॉस के इस डिजिटल वर्जन को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। अपने नए डिजिटल वर्जन को लेकर ये शो काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस ओटीटी पिछले सभी सीजन से हटकर होने वाला है। बिग बॉस ओटीटी को फैंस 24 घंटे देख सकेंगे। सबसे खास बात ये है कि इस शो को पहले से भी कहीं ज्यादा बोल्ड और धमाकेदार बनाया गया है।