एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 10 Sep 2021 12:53 PM IST
बिग बॉस ओटीटी अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस घर में अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं। जिनमें दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मुस्कान, निशांत, प्रतीक और नेहा भसीन शामिल हैं। बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के बीच कनेक्शन तोड़ने के बाद से जहां एक तरफ राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच लगातार फासले बढ़ रहे हैं तो वही प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों न सिर्फ एक दूसरे को टास्क में सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं बल्कि बिग बॉस के घर में एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं।
बिग बॉस के घर को बनाया मसाज पार्लर
नेहा और प्रतीक अक्सर एक दूसरे को कभी गाना सिखाते तो कभी एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो की एक क्लिप फैन्स के साथ साझा की जिसमें इन दोनों ने बिग बॉस को मसाज पार्लर में तब्दील कर दिया। दरअसल इस वीडियो में पहले नेहा भसीन और उसके बाद प्रतीक नेहा को मसाज देते हुए नजर आ रहे हैं।
