एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 10 Aug 2021 11:29 AM IST
रविवार को बिग बॉस ओटीटी का बड़े ही शानदार तरह से आगाज किया गया। इस घर में 13 सदस्यों की एंट्री हो चुकी है। शो में जहां 6 कनेक्शन नजर आए तो वहीं इस पहले ही दिन दिव्या अग्रवाल अकेले होने की वजह से घर से बेघर होने के लिए सीधे-सीधे नोमिनेट हो गईं। खैर ये सब तो होस्ट करण जौहर के सामने स्टेज पर हुआ लेकिन जो असली ड्रामा हुआ वो हुआ घर के अंदर जब पहले ही दिन शमिता शेट्टी और स्पिलट्स्विला फेम प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर बहस हुई।
आपस में भिड़े शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल
बिग बॉस के स्टेज पर ही प्रतीक सहजपाल ने ये बता दिया था कि वो इस घर में हर किसी से पंगा लेने वाले हैं और उनकी इस लड़ाई कि शुरुआत हुई दो हसीनाओं शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के साथ। प्रतीक ने दिव्या अग्रवाल को फेक बुलाया जिसकी वजह से इन दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। लेकिन दिव्या से लड़ने के बाद शमिता शेट्टी के साथ भी उनकी लड़ाई हो गई। इन दोनों के बीच खाने को लेकर जमकर भिड़ंत हुई।