बिग बॉस का घर एक ऐसी जगह है, जहां कई रिश्ते बनते हैं और कई रिश्ते टूट जाते हैं। बिग बॉस 15 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा हैं। जहां घर के अंदर करण कुंद्रा से तेजस्वी प्रकाश की नज़दीकियां बढ़ रही हैं तो वहीं खास दोस्त रश्मि की बातों से तेजस्वी कुछ इस कदर नाराज हुई कि उन्होंने उन पर पलटवार करते हुए उन्हें गिरगिट का टैग दे दिया। अब एक बार फिर से दोनों दोस्त आमने सामने आई वो भी बिग बॉस के विनिंग अमाउंट के लिए।
बिग बॉस ने दिया टास्क
दरअसल बिग बॉस की विनिंग अमाउंट मनी जो घरवालों ने गवां दी थी, उसे बिग बॉस ने एक बार फिर से नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स को उसे वापस हासिल करने का मौका दिया। 50 लाख का अमाउंट जिस पर इस वक्त सिर्फ वीआईपी कंटेस्टेंट्स का अधिकार है उसे बिग बॉस ने नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स यानी की प्रतीक, शमिता, तेजस्वी, उमर रियाज, राजीव, निशांत और करण को वापस से जीतने का एक और चांस दिया।
आपस में भिड़े वीआईपी और नॉन वीआईपी
बिग बॉस ने ये मुकाबला वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच रखा। जहां दोनों टीमों में से एक-एक कंटेस्टेंट को पूल में उतरना था। दोनों ही कंटेस्टेंट्स को पूल में नीचे रखे गए क्वाइंस को इकट्ठा करते हुए अपनी टीम को देना था। वीआईपी टीम से जहां रश्मि देसाई इस टास्क का पहला राउंड खेलने आईं तो वहीं नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स में से तेजस्वी पहले राउंड में पूल में उतरीं।
तेजस्वी और रश्मि का हुआ आमना-सामना
बिग बॉस के घर के बाहर रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश काफी अच्छी दोस्त हैं। लेकिन बिग बॉस में पहले दिन तो दोनों के बीच काफी प्यार देखने को मिला लेकिन दूसरे ही दिन दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई। एक तरफ जहां तेजस्वी काफी अच्छी स्वीमर हैं तो वहीं रश्मि देसाई ने स्वीमिंग न आने के बावजूद भी टास्क में अपना काफी अच्छा परफॉर्म किया।
तेजस्वी ने जीता टास्क
वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच हुए इस पहले ही टास्क में पिछले नौ हफ्तों से घर में रह रहे सदस्यों ने ये साबित कर दिया कि वो किसी भी तरह से इतनी जल्दी हार नहीं मानेंगे। पहले राउंड में तेजस्वी ने रश्मि को हराते हुए बाजी मारी और पहला टास्क जीत लिया।
उमर रितेश का हुआ झगड़ा
टास्क में दोनों टीमों को अधिक से अधिक क्वाइन इकट्ठे करने थे। टास्क के दौरान एक बार फिर से रितेश और उमर रियाज आपस में भिड़ते हुए नजर आए। राखी सावंत के पति रितेश ने उमर रियाज पर हिंसक होने का आरोप लगाया जिसके बाद देवोलीना ने उमर रियाज को टास्क से बाहर कर दिया। खैर वीआईपी और नॉन वीआईपी कि प्राइज मनी जीतने की ये जंग आज भी जारी रहेगी।