बिग बॉस सीजन 15 की शुरुआत में ही घरवाले कई ऐसे काम कर रहे हैं जिसे देखने के बाद बिग बॉस का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। घरवाले पिछले दो हफ्तों से लगातार घर के नियमों का उल्लंघन करते आए हैं। बीते हफ्ते सलमान खान ने घरवालों की खूब क्लास लगाई थी, लेकिन इन सबके बावजूद घरवालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। घर के कई नियम तोड़े गए जिसके बाद बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स के प्रति कड़ा रुख अपनाया।
बिग बॉस ने दी घरवालों को सजा
बिग बॉस द्वारा कई बार घरवालों को समझाने के बाद भी लगातार घरवाले बिग बॉस के नियम का उल्लंघन करते हुए आए, किसी ने घर में अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया तो किसी जंगलवासी ने मुख्य घर में जाकर राशन चोरी किया। निशांत भट्ट के कैप्टन बनने के बाद भी घरवाले कई नियम तोड़ते हुए नजर आए जिसके बाद बिग बॉस का कड़ा रुख देखने को मिला और उन्होंने घर में रह रहे 15 सदस्यों को बहुत बड़ी सजा दी।