हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के घर में काफी कुछ धमाल देखने को मिल रहा है। बिग बॉस सीजन 15 अपनी शुरुआत से ही लगातार चर्चा में हैं। हालांकि शुरुआत में ये सीजन दो ही कारणों की वजह से चर्चा में आया है। पहला घरवालों के बीच में फिजिकल फाइट और दूसरा ईशान सहगल और मायशा अय्यर का रिश्ता, जिसकी घर में सबसे अधिक चर्चा है। इस हफ्ते घर में फराह खान अतिथि बनकर पहुंची और हर बार की तरह फराह खान ने घर के सभी सदस्यों को उनकी परफॉर्मेंस पर उनकी सही जगह बताई।
सलमान खान के साथ शेयर किया स्टेज
फराह खान सबसे पहले मंच पर आईं और उन्होंने सलमान खान के साथ गानों पर डांस किया और बिग बॉस के इस सीजन को लेकर अपनी राय बताई। फराह ने कहा कि इस बार घरवाले बहुत अधिक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हर सीजन में लड़ाई के लिए घरवाले थोड़ा समय लेते हैं लेकिन इस बार घर में न सिर्फ झगड़ा देखने को मिला बल्कि बड़ी ही तेजी के साथ मायशा और ईशान भी अपने प्यार की गाड़ी आगे बढ़ा रहे हैं।