Entertainment

Bigg Boss 15: एक-दूसरे से दूर हो रहे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, एक्टर ने तो कह दी इतनी बड़ी बात

Posted on

बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया

बिग बॉस 15 अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है, ऐसे में घर में कई रिश्ते बनते बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक घर में जहां मायशा और ईशान की लव स्टोरी दर्शकों को देखने को मिल रही है तो वहीं बड़ी ही बेसब्री से दर्शक तेजरन यानी की तेजस्वी और करण को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे थे। घर में इन दोनों की मस्ती और केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। करण ने भी अकासा के सामने ये स्वीकार किया कि उन्हें तेजस्वी प्रकाश पर क्रश है। हालांकि तेजस्वी ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

आ रही है करण और तेजस्वी में दूरी

लेकिन लगता है कि करीब आने से पहले ही इन-दोनों के बीच दूरी आने लगी है। दरअसल करण कुंद्रा की एक हरकत पर तेजस्वी उनसे काफी नाराज हुई। दरअसल करण ने कल कैप्टेनसी टास्क में सहमति ना होने के बाद ओटीटी से आए शमिता, प्रतीक और निशांत को लेकर कमेंट किया था। करण ने कहा था कि ये तीनों अंत में हर निर्णय में एक हो जाते हैं और हम भी एक हैं। इसके अलावा करण ने तीनों के लिए ओटीटी शब्द का भी इस्तेमाल किया।

बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया

तेजस्वी ने करण को कहा कपटी

इसी बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने करण से कहा कि मुझे ये बात आपकी बहुत बुरी लगती है कि आप सबके सामने बड़ी-बड़ी टिप्पणियां करते हैं और उसके बाद खुद आप निशांत और शमिता के पास जा-जाकर बात करते हैं। जबकि 10 लोग आपके ऊपर विश्वास करते हैं। तेजस्वी ने करण पर बहुत गुस्सा किया और साथ ही कहा कि अगर आपका ये व्यवहार है तो आप बहुत ही कपटी हैं।

बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया

तेजस्वी ने कहा मैं अंधी नहीं हूं

तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा को ये भी कहा कि इस घर में कई लोग तेरे को फॉलो करते हैं, लेकिन मैं ये सीधे तौर पर कहना चाहती हूं कि ये मेरे साथ नहीं चलेगा, क्योंकि मैं किसी की बातों में नहीं आती, लेकिन मैं जो देखती हूं वहीं कहती हूं और मैं अंधी नहीं हूं। इसलिए मैं आपसे कह रही हूं कि आप ये जो दोनों तरफ खेल रहे हो वो बहुत ही गलत है। हलंक करण ने इस दौरान तेजस्वी से कोई बहस नहीं की।

बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया

करण का टूटा दिल

तेजस्वी के इतना सुनाने के बाद करण कुंद्रा का काफी दिल टूट गया। करण ने पहले तो तेजस्वी से बात करते हुए कहा कि तुम बहुत सुनाती हो, उसके बाद करण अकासा से बात करते हुए नजर आए जहां उन्होंने अकासा को कहा कि मैं तेजस्वी को समझ नहीं पा रहा हूं। वो और मैं बिलकुल अलग हैं। आज मुझे बहुत अकेला महसूस हो रहा है। मुझे वो पसंद है लेकिन पता नहीं।

बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया

तेजस्वी को कहा अकेला महसूस कर रहा हूं

हालांकि करण तेजस्वी के पास गए और उन्होंने उन्हें कहा कि वो बहुत ही अकेला महसूस कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने तेजस्वी से कुछ बाते कीं, लेकिन इसी के साथ तेजस्वी को उन्होंने तेजस्वी से बात करते हुए कहा कि तुम मेरे बारे में सच में ऐसा सोचती हो। तेजस्वी ने करण को समझाते हुए आप अभी ऐसे दिख रहे हो, जो मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। आप अपनी प्राथमिकता सेट कीजिए। क्योंकि आप इस वक्त जो भी स्टेटमेंट दे रहे हैं एक बार वो खुद सुनिएगा। जिसके बाद दोनों ने बात की और प्रॉब्ल्म सोल्व की।

Source link

Click to comment

Most Popular