Entertainment

Bigg Boss 15: इन तस्वीरों से समझिए कैसे आएगा ‘संकट इन जंगल’, देखिए बिग बॉस के घर की खास झलक

Posted on

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sat, 02 Oct 2021 07:31 AM IST

छोटे परदे के सबसे चर्चित धारावाहिकों में से एक ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। इस बार शो की थीम को लेकर दर्शक खासे उत्सुक रहे हैं। सलमान खान की मेजबानी में होने वाले इस शो को लेकर अब तक जानकारी यही रही है कि ये शो इस बार किसी वीडियो गेम की तरह खेला जाएगा और इसकी टैग लाइन ‘संकट इन जंगल, फैलाएगा दंगल में दंगल’ के हिसाब से इस बार इसके प्रतिभागियों को जंगल जैसे वातावरण में चार हफ्ते बिताने होंगे। ‘बिग बॉस 15’ के लिए बने बिल्कुल एक अलग तरह के घर के भीतर की कुछ खास झलकियां हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस घर को डिजाइन किया है हिंदी फिल्म जगत के चर्चित कला निर्देशक व फिल्मकार ओमंग कुमार ने और इसे बनाने में उनकी मददगार रहीं उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार।

Source link

Click to comment

Most Popular