Entertainment

Bigg Boss 15: अभिजीत बिचुकले ने शमिता शेट्टी के प्रोफेशन पर की टिप्पणी, कहा- जहर के बाद नहीं मिली कोई फिल्म

Posted on

बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया

बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले जबसे आए हैं तभी से लगातार उनका घर में किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा हो रहा है। घर में आते पहले हफ्ते ही शमिता शेट्टी का अभिजीत बिचुकले के साथ बड़ा झगड़ा हो गया था, जहां उन्होंने बातों ही बातों में शमिता को पैर की जूती तक कह दिया था। और इसी के साथ उन्हें गंदी नाली तक कहा था, जिसके बाद वीकेंड के वार में शमिता शेट्टी ने इस मुद्दे को उठाया था। हालांकि सलमान खान ने शमिता शेट्टी को समझाया कि वो आपके लिए नहीं बोल रहे थे उनकी भाषा ही ऐसी है।

शमिता ने पूछा अभिजीत से ये सवाल

दरअसल अभिजीत राखी से ये कहते हुए नजर आए कि पहले इस टास्क में मैं और तुम आमने सामने होने वाले थे, लेकिन उन्हें पता था कि संचालक मुझे ही बनाना है। शमिता भी खड़ी हुईं अभिजीत की ये बाते सुन रही थीं, जिसके बाद शमिता ने अभिजीत से सवाल करते हुए पूछा आप ये जो सब बाते करते हो वो ऐसे ही बोल जाते हो या लोगों को एंटरटेन करके के विचार से करते हो, क्योंकि आप बेवकूफ लग रहे हो।

शमिता शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया

शमिता ने कहा 21 साल से हिस्सा हूं

शमिता ने अभिजीत बिचुकले को अपनी बात समझाते हुए कहा कि आप जो भी बोलते हो वो हम एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं। मैं 21 साल से यहां हूं। हम सबको पता है हम क्या कर रहे हैं, आप अकेले नहीं हो जिन्हें पता है ये शो कैसे खेलना है। मेरा ये तीसरा बिग बॉस है और राखी का पता नहीं कौन सा है तो आपका ये जो ज्ञान है इसकी वजह से लोग आप पर हंस रहे होंगे।

बिग बॉस 15
– फोटो : Colors Tv

अभिजीत ने शमिता शेट्टी के बारे में कही ऐसी बात

इस बात को लेकर शमिता और अभिजीत के बीच थोड़ी बहसबाजी भी हो गई। अभिजीत ने कहा कि लोगों का ऐसे ही सही मैं मनोरंजन तो कर रहा हूं। 21 साल से होकर ये क्या उखाड़ रही हैं यहां पर। शमिता को जहर के बाद काम भी नहीं मिला। मैंने ये बात यहां आकर किसी को कुछ नहीं कहा तो ये क्यों बोल रही है।

शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी
– फोटो : Instagram

शिल्पा का नाम लेते ही कुछ होता है

अभिजीत बिचुकले ने आगे कहा, ‘शिल्पा शेट्टी का नाम लेते ही इसे कुछ हो जाता है। ये मेरे दिमाग में आया है। जिसके बाद राखी ने भी कहा अगर ऐसा है तो ये गलत है। जिसके बाद अभिजीत ने राखी से कहा कि अभी कभी न कभी ये बात मैं सबके सामने निकालुंगा मुद्दा एक दो दिन में अगर ये शो के अंदर रही तो।

बिग बॉस 15
– फोटो : Colors Tv

अभिजीत ने कहा मैं हूं जोकर

शमिता द्वारा कही बात को खीचते हुए अभिजीत ने राखी सावंत से कहा कि अगर ये मुझे बोल रही है कि मैं लोगों को ऐसे एंटरटेन कर रहा हूं तो ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट हैं, क्योंकि आप सब मुझे पागल समझकर मुझ पर हंस रहे हो। राज कपूर ने मनोरंजन पर एक पूरी फिल्म बनाई थी मेरा नाम जोकर और मैं हूं इस घर का जोकर।

Source link

Click to comment

Most Popular