सार
जय के एक बार फिर गाली देने पर अब बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की उनकी क्लास लगा दी।
माही विज,जय भानुशाली, शेफाली जरीवाला
– फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 15 शुरू से ही काफी दिलचस्प रहा है। घर में दोस्ती से लेकर दुश्मनी और कई स्ट्रेट्रेजी देखी गई, लेकिन शुरू से ही घर में जिन दो कंटेस्टेंट के बीच लगातार दुश्मनी कायम है वो है जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल। जबसे प्रतीक घर में आए हैं तबसे लगातार इन दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा। इसी क्रम में बीचते दिनों शो में एक बार फिर से जय और प्रतीक के बीच एक बड़ा झगड़ा देखने को मिला। जहां जय भानुशाली की बात से एक बार फिर प्रतीक के सब्र का बांध टूट गया।
फिर से हुई लड़ाई के दौरान जय एक बार फिर प्रतीक को गाली देते दिखाई दिए। वहीं, जय के एक बार फिर गाली देने पर अब बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की क्लास लगा दी है। बाकी लोगों की तरह ही शेफाली जरीवाला ने भी जय भानुशाली की बोली पर टिप्पणी कर दी।
उन्होंने ट्वीट किया कि मैं इस समय बिग बॉस 15 देख रही हूं। शो में सितारों की लव स्टोरी देखना मजेदार होगा। प्रतीक सेहजपाल शो में काफी अच्छा गेम खेल रहा है। हालांकि, प्रतीक को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। वहीं, जय भानुशाली को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए।
वहीं, शेफाली के इस ट्वीट को लेकर अपने पति का बचाव करने के लिए माही विज आगे आईं। उन्होंने कहा कि, लगता है कि तुमको तुम्हारे एक्शन बुरे नहीं लगे थे। देखो तो कौन बोल रहा है। पति सपोर्ट में सामने आई माही का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
शो में आज प्रसारित हुए वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने भी जय भानुशाली को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की सलाह दी। जय को समझाते हुए सलमान ने कहा कि हर बार परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होती। आपके करियर में भी कई बार ऐसे कठिन हालात आए होंगे। उस समय आपने जिस तरह शांत रहकर काम किया है, यहां भी उसी तरह शांत रहना है।
विस्तार
बिग बॉस 15 शुरू से ही काफी दिलचस्प रहा है। घर में दोस्ती से लेकर दुश्मनी और कई स्ट्रेट्रेजी देखी गई, लेकिन शुरू से ही घर में जिन दो कंटेस्टेंट के बीच लगातार दुश्मनी कायम है वो है जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल। जबसे प्रतीक घर में आए हैं तबसे लगातार इन दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा। इसी क्रम में बीचते दिनों शो में एक बार फिर से जय और प्रतीक के बीच एक बड़ा झगड़ा देखने को मिला। जहां जय भानुशाली की बात से एक बार फिर प्रतीक के सब्र का बांध टूट गया।
फिर से हुई लड़ाई के दौरान जय एक बार फिर प्रतीक को गाली देते दिखाई दिए। वहीं, जय के एक बार फिर गाली देने पर अब बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की क्लास लगा दी है। बाकी लोगों की तरह ही शेफाली जरीवाला ने भी जय भानुशाली की बोली पर टिप्पणी कर दी।
शेफाली जरीवाला
– फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने ट्वीट किया कि मैं इस समय बिग बॉस 15 देख रही हूं। शो में सितारों की लव स्टोरी देखना मजेदार होगा। प्रतीक सेहजपाल शो में काफी अच्छा गेम खेल रहा है। हालांकि, प्रतीक को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। वहीं, जय भानुशाली को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए।
माही विज,जय भानुशाली
– फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, शेफाली के इस ट्वीट को लेकर अपने पति का बचाव करने के लिए माही विज आगे आईं। उन्होंने कहा कि, लगता है कि तुमको तुम्हारे एक्शन बुरे नहीं लगे थे। देखो तो कौन बोल रहा है। पति सपोर्ट में सामने आई माही का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
शो में आज प्रसारित हुए वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने भी जय भानुशाली को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की सलाह दी। जय को समझाते हुए सलमान ने कहा कि हर बार परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होती। आपके करियर में भी कई बार ऐसे कठिन हालात आए होंगे। उस समय आपने जिस तरह शांत रहकर काम किया है, यहां भी उसी तरह शांत रहना है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने भी जोड़ लिए अफसाना खान के आगे हाथ, कहा-अब बस वरना….
-
Bigg Boss 15: अफसाना खान ने छीनाझपटी में फाड़ दी अकासा सिंह की शर्ट, शमिता शेट्टी को कहा 'बूढ़ी औरत'
-
Bigg Boss 15: टास्क जीतकर इन सदस्यों को मिली मुख्य घर में एंट्री, जंगल में रहने वाले प्राणियों को यूं किया परेशान