एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 05 Oct 2021 01:54 AM IST
बिग बॉस सीजन 15 की शुरुआत में ही कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। सलमान खान ने ये सीजन शुरू होने से पहले ही घर के सभी कंटेस्टेंट्स को आगाह कर दिया था कि इस घर में सरवाइव करना उनके लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है। जहां बिग बॉस के जंगल में एंट्री लेने से पहले ही घरवालों को कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ा तो वही अब बिग बॉस के वासियों को सिर्फ जंगल में रहना ही नहीं पड़ रहा है बल्कि कई चीजों की कुर्बानी भी देनी पड़ी।
घर में रहने के लिए करना होगा ये काम
पहले से ही जंगल में रह रहे घरवासियों को बिग बॉस के आलीशान घर में रहने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में हर वक्त के नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। ऐसे में दूसरे ही दिन घरवालों को अब घर में रहने के लिए अपनी एक-एक चीज के लिए कई मुश्किलें पार करनी पड़ेगी जिसके बाद ही उन्हें बिग बॉस के जंगल से घर में एंट्री मिलेगी।