एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 06 Oct 2021 02:11 AM IST
बिग बॉस 15 के घर में जहां प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट बड़ी ही शांति से रह रहे हैं तो वही जंगल में रह रहे कंटेस्टेंट्स को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। घर में खाने से लेकर कपड़े बदलने तक में कंटेस्टंट्स को कई मुश्किलें आ रही हैं। दरअसल बिग बॉस ने जंगल में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को सीमित सुविधा ही उपलब्ध करवाई है जहां एक छोटा सा किचन है और एक ही बाथरूम जहां घरवालों को एक-एक करके तैयार होना पड़ता है। ऐसे में हाल ही में मायशा ड्रेसिंग रूम में चेंज करती हुईं नजर आई।
प्रतीक ने बिग बॉस का बाथरूम इस्तेमाल करने से रोका
दरअसल अपना समय बचाने के लिए और जंगल के बाथरूम के बाहर लंबी भीड़ को देखते हुए जंगल की कंटेस्टेंट मायशा ड्रेसिंग रूम में ही चेंज करती हुईं नजर आईं, हालांकि मायशा ने ये कोशिश की कि वह बाथरूम में जाकर कपड़े चेंज करें, लेकिन प्रतीक ने उन्हे बिग बॉस घर के बाथरूम का इस्तेमाल करने से रोक दिया। हालांकि प्रतीक ये मजाक में कर रहे थे, लेकिन मायशा इस चीज से काफी झुंझला गईं।