एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 04 Oct 2021 02:43 AM IST
बिग बॉस 15 की शुरुआत में ही काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। घरवालों के बीच तू-तू, मैं-मैं अभी से शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच ही बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बनकर गईं मायशा अय्यर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल इस घर में बिग बॉस ओटीटी में सदस्य के रूप में नजर आ चुके प्रतीक सहजपाल भी नजर आए। बता दें कि प्रतीक और मायशा दोनों एक-दूसरे को बाहर से ही जानते हैं। दोनों ने कई रिएलिटी शोज में भी काम किया है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों की बातचीत बिलकुल बंद हैं।
एक-दूसरे को कर चुके हैं डेट
दरअसल बिग बॉस के घर में जब मायशा ये कहती हुईं नजर आईं कि प्रतीक भी घर में एंट्री करेंगे तो तुरंत ही जय भानुशाली ने कहा कि मायशा और प्रतीक की पुरानी दोस्ती है। जय की बात सुनने के बाद तुरंत ही उमर रियाज ने बोला कि उन्होंने तो ये तक पढ़ा था कि मायशा प्रतीक की गर्लफ्रेंड हैं। जिस पर मायशा सफाई देती हुईं नजर आईं।