नहीं सुधरे घरवाले
बिग बॉस के कई बार समझाने के बाद भी और सजा मिलने के बाद भी घरवालों के व्यवहार में कुछ खास बदलाव नहीं आया। जहां नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट ने खुद को सुरक्षित करने वाले टास्क को रद्द कर दिया तो वहीं एक बार फिर से प्रतीक और करण कुंद्रा टास्क के दौरान घर में हिंसक व्यवहार करते हुए नजर आए। जिसके बाद घर में प्रतीक और कुंद्रा के अलावा तेजस्वी और जय के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ।
दरअसल बिग बॉस ने घरवालों को मुख्य घर में एंट्री लेने के लिए एक टास्क दिया था। जिसके बाद कई घरवाले इस टास्क को करने में असफल रहे। तेजस्वी जब ये टास्क कर रही थीं तो जय ने उनके हाथों से पेपर छीन लिए, तो प्रतीक ने भी उनके बने नोट्स फाड़ डाले। जिसके बाद तेजस्वी और प्रतीक के बीच खूब झगड़ा और तेजस्वी ने प्रतीक को खूब खरी-खोटी सुनाई।
तेजस्वी के बाद जब प्रतीक ने करण कुंद्रा के हाथ से वो पेपर छीने तो करण ने पहले प्रतीक को उनके सिर के बल पकड़ा और फिर उन्हें उठाकर नीचे पटक दिया। जिसके बाद प्रतीक गुस्से में खड़े हुए और उन्होंने करण कुंद्रा के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें एक-दूसरे से दूर रहने का आदेश दिया। इस दौरान प्रतीक काफी गुस्से में नजर आए।
इस दौरान जय भानुशाली प्रतीक के बचाव में सामने आए और उन्होंने प्रतीक का साथ देते हुए करण को समझाया कि ये करना बिग बॉस के नियम के खिलाफ और गलत है। जय ने कहा कि आप किसी को पिन डाउन नहीं कर सकते। जय तेजस्वी पर चिल्लाते हुए और ये कहते हुए नजर आए कि करण कुंद्रा मेरे दोस्त हैं, लेकिन ये बिलकुल गलत है।
एक तरफ जहां जय ने तेजस्वी और करण के सामने सही बात रखी तो वहीं तेजस्वी लगातार करण का बचाव करती हुईं और जय से बहस करती हुईं दिखाई दी। तेजस्वी ने कहा, ‘इसे खुद का बचाव करना कहते हैं, हम दंगल में यही करते हैं। वो उस पर चढ़ रहा था तो करण ने खुद का बचाव किया। तेजस्वी ने प्रतीक से ये भी कहा इसको दोबारा छूना नहीं, नहीं तो मैं चढ़ जाऊंगी।
