सार
हाल ही में शो के बीते एपिसोड में एक नॉमिनेशन टास्क के दौरान उमर रियाज और सिंबा नागपाल एक -दूसरे से भिड़ते नजर आए।
उमर रियाज, सिंबा नागपाल
– फोटो : सोशल मीडिया
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 शुरुआत से ही अपने विवादों और लड़ाई – झगड़ों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो में रोजाना किसी ना किसी सदस्य का झगड़ा देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह शो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। हाल ही में शो में बीते एपिसोड में एक नोमिनेशन टास्क के दौरान उमर रियाज और सिंबा नागपाल एक -दूसरे से भिड़ते नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सिंबा ने उमर को आतंकवादी कह डाला। सिंबा ने उमर से कहा कि जब वह टास्क करने जाते हैं तो आतंकवादी की तरह दिखते हैं।
इससे पहले शो पर ईशान सहगल ने भी उमर पर यह टिप्पणी की थी। हालांकि, एक बार फिर से उन्हें इस तरह अपशब्द कहने पर लोगों ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। उमर के लिए सिंबा के इस रवैये से फैन्स भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट्स के जरिए सिम्बा को खूब फटकार लगाई। इतना ही नहीं दर्शकों ने तो निर्माताओं से सिंबा को शो से बाहर करने की मांग की है।
.यही नहीं हाल ही में शो से बाहर हुईं अभिनेत्री विधि पंड्या ने भी उमर के समर्थन में अपने ट्वीट में लिखा, ‘हां, मुझे इसके बारे में पता है। उमर ने इसे मेरे साथ घर में साझा किया था लेकिन उन्होंने यह कहते हुए जाने दिया कि स्वीट है मुझे यकीन है कि उनका यह मतलब नहीं था। जाहिर है कि यह गलत है और यह उमर की अच्छाई थी कि उसने इतना सब कुछ ऐसे ही जाने दिया। मजबूत रहो उमर।’
इससे पहले उमर रियाज के छोटे भाई आसिम रियाज और उसकी खास फ्रेंड हिमांशी खुराना भी उमर के सपोर्ट में आई हैं। आसिम और हिमांशी दोनों ने ही उमर के खिलाफ इस तरह के व्यवहार पर आपत्ति जताई है। आसिम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे पता है कि उमर रियाज को इससे बहुत दुख पहुंचा है। सब ठीक होने में समय लगेगा। अच्छे से गेम पर ध्यान दो। आपको पावर की जरूरत है। आपको बलिदान देना होगा। आपको खुद ही आगे बढ़ना होगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि एक दिन आप अपना गोल हासिल करके ही रहेंगे।’ वहीं, हिमांशी खुराना ने भी उमर रियाज के लिए ट्वीट किया है।
विस्तार
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 शुरुआत से ही अपने विवादों और लड़ाई – झगड़ों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो में रोजाना किसी ना किसी सदस्य का झगड़ा देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह शो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। हाल ही में शो में बीते एपिसोड में एक नोमिनेशन टास्क के दौरान उमर रियाज और सिंबा नागपाल एक -दूसरे से भिड़ते नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सिंबा ने उमर को आतंकवादी कह डाला। सिंबा ने उमर से कहा कि जब वह टास्क करने जाते हैं तो आतंकवादी की तरह दिखते हैं।
इससे पहले शो पर ईशान सहगल ने भी उमर पर यह टिप्पणी की थी। हालांकि, एक बार फिर से उन्हें इस तरह अपशब्द कहने पर लोगों ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। उमर के लिए सिंबा के इस रवैये से फैन्स भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट्स के जरिए सिम्बा को खूब फटकार लगाई। इतना ही नहीं दर्शकों ने तो निर्माताओं से सिंबा को शो से बाहर करने की मांग की है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...