बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जिस वजह से शो में हो रहा टिकट टू फिनाले टास्क घरवालों के लिए काफी जरूरी बन गया है। इसी वजह से टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला। बीते एपिसोड में घर में इस सीजन का आखिरी टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, जिसमें रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, अभिजीत बिचुकले और तेजस्वी प्रकाश के बीच भिड़ंत हुई। इस टास्क में मौजूद सदस्यों को डमी सजाना था और फिर राउंड खत्म होने पर बाकी घरवालों को एक-एक करके आगे आकर किसी एक को ऑटोग्राफ देना था। इस टास्क की कमान राजीव अदातिया के हाथ में थी, जो घर में कुछ समय पहले ही आए हैं।
राजीव अदातिया इस टास्क को पूरी तरह एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन टास्क के बीच ही उनकी और प्रतीक की बहस हो गई। इतना ही नहीं, राजीव ने प्रतीक को अभिजीत बिचुकले की वजह से ताना तक मारा था, जिस वजह से प्रतीक भी भड़क गए।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, बिग बॉस ने राजीव को टास्क के दौरान एक पावर दी थी, जिसके मुताबिक राजीव ही टास्क के हर राउंड में उन तीन कंटेस्टेंट्स का नाम बताने वाले थे, जो टास्क को करेंगे। इस दौरान एक राउंड में राजीव बार-बार अभिजीत का नाम चिल्ला रहे थे, जो अंदर बेडरूम में जाकर लेट गए थे। इसी वजह से राजीव को उन्हें बुलाने के लिए जाना पड़ा था।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
इस दौरान राजीव ने अभिजीत को कहा था कि अगर तुम खेलना नहीं चाहते तो क्या मैं तुम्हें टास्क से बाहर निकाल दूं? इसके बाद अभिजीत टास्क करने के लिए आगे आए थे। हालांकि, इसी दौरान राजीव ने प्रतीक को ताना मारा था और कहा था कि प्रतीक ने अभिजीत बिचुकले को पहले वाले राउंड में ऑटोग्राफ इसलिए ही दिया था, क्योंकि अभिजीत सोते बहुत हैं। उसे अभिजीत एंटरटेनिंग लगता है। इस दौरान राजीव अपने चेहरे से अजीब-अजीब एक्सप्रेशन भी बना रहे थे।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
राजीव अदातिया की ये बात सुनकर प्रतीक पूछते हैं कि वह ऐसा क्यों बोल रहा है? इस पर राजीव कहते हैं, ‘यहां सब टास्क कर रहे हैं। वो अंदर सो रहा है। यहां लोग मर रहे हैं गिर रहे हैं लेकिन उसे अंदर सोना है।’ राजीव की बात सुनकर प्रतीक भी भड़क जाते हैं और इसी वजह दोनों के बीच बहस होने लगती है। हालांकि, कुछ देर बाद टास्क शुरू होने की वजह से लड़ाई खत्म हो जाती है।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
टिकट टू फिनाले टास्क की विजेता तेजस्वी रहती हैं, जिसके बाद वह भी घर की टिकट टू फिनाले वीक की सदस्य बन गई हैं। वहीं, अब देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले टिकट टू फिनाले वीक में जगह नहीं बना पाए हैं, जिस वजह से अब इनमें से कोई बेघर हो सकता है।