एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 13 Sep 2021 11:59 PM IST
बिग बॉस ओटीटी के घर में दिव्या अग्रवाल उन कंटेस्टेंट्स में हैं जो शुरू से ही इस घर में अकेले हैं। बीच में बिग बॉस के घर में जीशान के रूप में दिव्या को एक कनेक्शन मिला, लेकिन प्रतीक से लड़ाई होने के बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से निष्कासित कर दिया। जिसके बाद से लगातार दिव्या अग्रवाल इस घर में अलग ही खेल रही हैं। दिव्या का ये गेम उनके प्रशंसकों के साथ-साथ घर में आने वाले मेहमानों को भी काफी पसंद आ रहा है। दिव्या हफ्ते दर हफ्ते नॉमिनेशन से भी बच रही हैं।
फिनाले में पहुंची दिव्या अग्रवाल
संडे के वार में करण जौहर ने उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताया था जो इस हफ्ते फिनाले वीक में पहुंचे हैं। संडे को मुस्कान जटाना उर्फ मूसा घर से बेघर हो गईं जिसके बाद घर में सिर्फ छह कंटेस्टेंट बचने है। जिसमें दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और नेहा भसीन शामिल हैं। अब ये छह कंटेस्टेंट फिनाले की लड़ाई लड़ेंगे।