निर्माता वाशू भगनानी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेलबॉटम’ की समीक्षकों ने भले दिल खोलकर तारीफ की हो लेकिन दर्शक अब भी सिनेमाहाल आने से कतरा रहे हैं। अक्षय की पिछली फिल्म ‘लक्ष्मी’ देखने वाले दर्शकों का भी ब्रांड अक्षय से भरोसा हिला दिख रहा है। वहीं, फिल्म ‘बेलबॉटम’ की मार्केटिंग भी उन शहरों में कायदे से नहीं हो पा रही है जहां के सिनेमाघर खुले हैं और जहां लोग फिल्में देखने के उत्सुक दिख रहे हैं। दिल्ली, कानपुर, मेरठ, बरेली, चंडीगढ़ और देहरादून जैसे महत्वपूर्ण शहरों के तमाम दर्शकों को पता ही नहीं है कि फिल्म ‘बेलबॉटम’ उनके शहर के किसी सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। इसी के चलते फिल्म ‘बेलबॉटम’ का पहले दिन का कलेक्शन कोरोना काल में ही रिलीज हुई राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘रूही’ से भी कम रहा है और ये अक्षय कुमार के लिए खतरे की घंटी जैसा हो सकता है।