टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 19 Aug 2021 05:37 PM IST
सार
अमेजन एलेक्सा पर अपनी आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन देश के पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। इससे पहले एलेक्सा में 2019 में अमेरिका में पहली बार किसी सेलिब्रिटी की आवाज मिली थी और वो सेलिब्रिटी थे अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर सैमुअल एल. जैक्सन।
ख़बर सुनें
विस्तार
आपको बता दें कि अमेजन एलेक्सा पर अपनी आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन देश के पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। इससे पहले एलेक्सा में 2019 में अमेरिका में पहली बार किसी सेलिब्रिटी की आवाज मिली थी और वो सेलिब्रिटी थे अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर सैमुअल एल. जैक्सन।
एलेक्सा पर कैसे करें अमिताभ बच्चन के आवाज की सेटिंग
पहली बात यह है कि एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। लॉन्चिंग ऑफर के सालान सब्सक्रिप्शन का शुल्क 149 रुपये है, हालांकि वास्तविक शुल्क 299 रुपये है। सेटिंग करने के लिए आपको एलेक्सा से “Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan” कहना होगा। उसके बाद आपको पेमेंट कपना होगा और फिर एलेक्सा स्पीकर अमिताभ बच्चन की आवाज में बोलने लगेगा।
एक बार सेटिंग्स हो जाने के बाद आप एलेक्सा से अमित जी कहकर भी बात कर सकते हैं। अमेजन के मुताबिक आप अमिताभ बच्चन से एलेक्सा के जरिए हंसी-मजाक भी कर सकेंगे और कविताएं-शायरी भी सुन सकेंगे।
