अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: स्वाति सिंह Updated Mon, 09 Aug 2021 07:06 PM IST
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल विवाह निरस्त कराने की साहसिक मुहिम के लिए विख्यात जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती ने कलर्स टीवी के चर्चित शो ‘बालिका वधू 2’ के लिए अपने जीवन की साहसिक कहानियों को साझा करने का फैसला किया है। ‘बालिका वधू 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नई गति देने के लिए डॉ. कृति भारती आगे आईं हैं। और, अपनी इस मुहिम के तहत वह राजस्थान की बालिका वधुओं के बाल विवाह निरस्त करवा उन्हें इस दंश से मुक्ति दिलाने की अपनी कुछ प्रेरक कहानियां साझा कर रही हैं। वह इस दौरान बालिका वधुओं के बाल विवाह दंश से मुक्ति दिलाने का सफर दर्शकों के साथ साझा कर रही हैं। ‘बालिका वधू 2’ के प्रमोशन में बतौर एक्टिविस्ट देश से केवल डॉ.कृति भारती को ही शामिल किया गया है।