स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 30 Jan 2022 08:47 PM IST
सार
स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। दुनिया के छठे नंबर के 35 वर्षीय खिलाड़ी नडाल ने रोड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर 21वां ग्रैंडस्लैम जीता।
ख़बर सुनें
विस्तार
स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। दुनिया के छठे नंबर के 35 वर्षीय खिलाड़ी नडाल ने रोड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर 21वां ग्रैंडस्लैम जीता। वह अब पुरुष वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने खिताबी मुकाबले में शुरुआती दो गेम हराने के बाद वापसी की और पांच घंटे से अधिक चले मुकाबले में बाजी अपने नाम की। नडाल की जीत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है। कई दिग्गज उन्हें अपने शुभकामना संदेश दे रहे हैं।