स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 04 Oct 2021 05:21 PM IST
सार
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 में इतिहास रच दिया है। भारत की दो युगल जोड़ियों ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद कांस्य पदक अपने नाम किए।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 में इतिहास रच दिया है। कतर के दोहा में सोमवार को भारत की दो युगल जोड़ियों को हालांकि सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा बावजूद इसके उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया। युगल स्पर्धा में दो और टीम स्पर्धा में एक कांस्य के साथ भारत के खाते में अब कुल तीन पदक हो गए हैं।
बात करें युगल मुकाबले की तो सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को दुनिया की 26वीं रैंक वाली वूजीन जैंग और जोंगहूं लिम की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 2 -3 से हार झेलनी पड़ी।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ओलंपियन शरथ कमल और साथियान की जोड़ी को दुनिया की 14वीं वरीय युकिया उदा और शुंसुके तोगामी की जापानी जोड़ी के हाथों 0-3 से शिकस्त मिली।
भारत को हालांकि एकल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। शरथ कमल को क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया के ली सांगसू के हाथों 0-3 से हार मिली। इसके अलावा सनिल शेट्टी और ठक्कर को अंतिम 32 के दौर में जबकि साथियान को प्री-क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
महिलाओं की स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी। युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में सुतीर्था-एहिका की जोड़ी को हार मिली। वहीं अर्चना कामथ, सुतीर्था मुकर्जी, एहिका मुख़र्जी और श्रीजा अकुला को अपने-अपने मुकाबलों में शिकस्त मिली।
विस्तार
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 में इतिहास रच दिया है। कतर के दोहा में सोमवार को भारत की दो युगल जोड़ियों को हालांकि सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा बावजूद इसके उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया। युगल स्पर्धा में दो और टीम स्पर्धा में एक कांस्य के साथ भारत के खाते में अब कुल तीन पदक हो गए हैं।
बात करें युगल मुकाबले की तो सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को दुनिया की 26वीं रैंक वाली वूजीन जैंग और जोंगहूं लिम की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 2 -3 से हार झेलनी पड़ी।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ओलंपियन शरथ कमल और साथियान की जोड़ी को दुनिया की 14वीं वरीय युकिया उदा और शुंसुके तोगामी की जापानी जोड़ी के हाथों 0-3 से शिकस्त मिली।
भारत को हालांकि एकल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। शरथ कमल को क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया के ली सांगसू के हाथों 0-3 से हार मिली। इसके अलावा सनिल शेट्टी और ठक्कर को अंतिम 32 के दौर में जबकि साथियान को प्री-क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
महिलाओं की स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी। युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में सुतीर्था-एहिका की जोड़ी को हार मिली। वहीं अर्चना कामथ, सुतीर्था मुकर्जी, एहिका मुख़र्जी और श्रीजा अकुला को अपने-अपने मुकाबलों में शिकस्त मिली।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...