स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डोंगहे (दक्षिण कोरिया)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 05 Dec 2021 11:04 PM IST
सार
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: गुरजीत के अलावा लिलिमा और ज्योति ने दो-दो गोल दागे। मैच में सात भारतीय खिलाड़ियों ने गोल दागे।
– फोटो : [email protected]
ख़बर सुनें
विस्तार
ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के पांच गोल के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में थाईलैंड को 13-0 से हराकर धमाकेदार आगाज किया। गुरजीत (दूसरे, 14वें, 24वें, 25वें, 58वें मिनट) के अलावा लिलिमा मिंज (14वें, 24वें मिनट) और ज्योति (15वें, 36वें मिनट) ने दो-दो जबकि वंदना कटारिया (5वें मिनट), राजविंदर कौर (16वें मिनट), सोनिका (43वें मिनट) और मोनिका (55वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
पहले क्वार्टर में दागे पांच गोल
गुरजीत ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर भारत का खाता खोल दिया। इसके तीन मिनट बाद वंदना कटारिया ने गोलकर स्कोर 2-2 कर दिया। पहला क्वार्टर समाप्त होने तक लिलिमा (14वें मिनट), गुरजीत (14वें मिनट), और ज्योति (15वें मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 5-0 कर दिया।
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी दबदबा बनाए रखा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण कर रही राजविंदर कौर ने 16वें मिनट में मैदानी गोल किया तो गुरजीत ने 24वें मिनट में अपना तीसरा गोल दागा। इसके तुरंत बाद लिलिमा ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। गुरजीत ने 25वें मिनट में एक और गोल किया जिससे भारत मध्यांतर तक 9-0 से आगे था।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में किए दो-दो गोल
भारत ने आगे भी थाइलैंड को कोई मौका नहीं दिया और लगातार हमले किए। ज्योति ने 36वें मिनट में गोल करके भारत के गोल की संख्या में दोहरे अंकों में पहुंचाई जबकि सोनिका ने 43वें मिनट में मैच का अपना पहला गोल किया। चौथे क्वार्टर में भी कहानी नहीं बदली और भारत ने आक्रमण जारी रखा।
थाईलैंड ने हालांकि इस बीच कुछ अच्छे बचाव किए। मोनिका ने 55वें मिनट में गोल किया जबकि इसके तीन मिनट बाद गुरजीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर अपना पांचवां और भारत के लिए 13वां गोल किया। टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद भारतीय टीम का यह पहला मैच था। कप्तान रानी को टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति में गोलकीपर सविता ने टीम की अगुवाई की।
