Sports

Asia Cup: फुटबॉल खिलाड़ी छिब्बर बोलीं- ब्राजील और स्वीडन दौरों से मिले अनुभव का फायदा मिलेगा

Posted on

{“_id”:”61db2730d4217637aa13d284″,”slug”:”asia-cup-football-player-chhibber-said-experience-gained-from-brazil-and-sweden-tours-will-benefit”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Asia Cup: फुटबॉल खिलाड़ी छिब्बर बोलीं- ब्राजील और स्वीडन दौरों से मिले अनुभव का फायदा मिलेगा”,”category”:{“title”:”Football”,”title_hn”:”फुटबॉल”,”slug”:”football”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 09 Jan 2022 11:49 PM IST

सार

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 जनवरी से छह फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में होगा। भारतीय टीम मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी की देखरेख में अभ्यास कर रही है।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी दलिमा छिब्बर ने कहा कि आगामी एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला एशियाई कप में टीम को ब्राजील और स्वीडन के दौरों से मिले अनुभव का काफी फायदा मिलेगा। 

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 जनवरी से छह फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में होगा। भारतीय टीम मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी की देखरेख में अभ्यास कर रही है। छिब्बर ने कहा कि अब बहुत कुछ बदल गया है। 

उन्होंने कहा- खासकर ब्राजील, स्वीडन और तुर्की जैसे देशों में हमने जो मुकाबले खेले है उससे काफी मदद मिलेगी। हमें वहां से काफी कुछ सीखने को मिला। ये ऐसे देश हैं जहां फुटबॉल संस्कृति का हिस्सा है। हम यह समझने में सफल रहे कि फुटबॉल उनकी जिंदगी में क्या मायने रखता है।

विस्तार

भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी दलिमा छिब्बर ने कहा कि आगामी एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला एशियाई कप में टीम को ब्राजील और स्वीडन के दौरों से मिले अनुभव का काफी फायदा मिलेगा। 

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 जनवरी से छह फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में होगा। भारतीय टीम मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी की देखरेख में अभ्यास कर रही है। छिब्बर ने कहा कि अब बहुत कुछ बदल गया है। 

उन्होंने कहा- खासकर ब्राजील, स्वीडन और तुर्की जैसे देशों में हमने जो मुकाबले खेले है उससे काफी मदद मिलेगी। हमें वहां से काफी कुछ सीखने को मिला। ये ऐसे देश हैं जहां फुटबॉल संस्कृति का हिस्सा है। हम यह समझने में सफल रहे कि फुटबॉल उनकी जिंदगी में क्या मायने रखता है।

Source link

Click to comment

Most Popular