एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 04 Oct 2021 09:46 AM IST
जया बच्चन,आर्यन खान, शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया
पिछले काफी समय में बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन कई बार सामने आया है। अक्सर एनसीबी की रेड में किसी बॉलीवुड सितारे का नाम सामने आ जाता है और फिर पूरी फिल्म इंडस्ट्री लोगों के निशाने पर आ जाती है। हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है। इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में हंगामा मच गया। साथ ही यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। शाहरुख खान का एक बेहद पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा रहा है जिसमें वो आर्यन के ड्रग्स लेने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
आर्यन के गिरफ्तार होने पर ट्रोल हुईं जया
इसके साथ ही अब जया बच्चन भी ट्वीटर पर ट्रेंड होने लगीं। दरअसल जया बच्चन अपनी उस बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं जब उन्होंने रवि किशन की बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की बात पर लोकसभा में कहा था कि बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोग अपना पेट भरने के लिए थाली में छेद करते हैं। इसे लेकर जया बच्चन ट्वीटर पर अब ट्रोल हो रही हैं।