Entertainment

Aryan khan Drug Case: शाहरुख खान ने इस वजह से अपने लाडले का नाम रखा 'आर्यन', लड़की से जुड़ा है कनेक्शन

आर्यन खान ड्रग केस
– फोटो : सोशल मीडिया

शाहरुख खान अक्सर विवादों से बचने वाले एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन शाहरुख खान को क्या मालूम था कि एक दिन उनके ही बेटे को जेल की हवा खानी पड़ेगी। दरअसल, 2 अक्तूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चल रहे रेव पार्टी से एनसीबी ने आर्यन समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिन की जेल की सजा सुनाई है। इस मामले में आज आर्यन खान की जमानत को लेकतर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ऐसे में शाहरुख-गौरी के लिए हर पल भारी है। शाहरुख एक इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि वह अपनी पत्नी के बाद अगर किसी से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं तो वह उनके बच्चे ही हैं। वहीं उनके लिए अपने बेटे को जेल की हवा खाते देखना काफी मुश्किल होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं की शाहरुख ने अपने बेटे का नाम आर्यन ही क्यों रखा। अगर नहीं तो जानिए शाहरुख और आर्यन कि जिंदगी से जुड़े इस किस्से के बारे में।

आर्यन खान ड्रग केस
– फोटो : सोशल मीडिया

7 साल बाद हुए आर्यन

25 अक्तूबर 1991 ये वही दिन है जब शाहरुख ने गौरी से सारी दुनिया के सामने शादी की थी और अपने प्यार को रिश्ते का नाम दिया। शादी के सात सालों बाद उनका बेटा हुआ। जिसका नाम उन्होंने आर्यन रखा। आर्यन नाम रखने के पीछे किसी ज्योतिष विद्या का हाथ नहीं था, बल्कि इसका कनेक्शन लड़कियों से था।

आर्यन खान ड्रग केस
– फोटो : सोशल मीडिया

इस वजह से रखा नाम ‘आर्यन’

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आर्यन का लुक हम दोनों से आया है। मैंने सोचा क्यों ना अपने बेटे का नाम आर्यन रख दिया जाए। मुझे सिर्फ नाम की आवाज पसंद थी। मैंने सोचा जब वह किसी लड़की को बताएगा कि ‘मेरा नाम आर्यन है’, आर्यन खान… तो वह सुनने में अच्छा लगेगा।

आर्यन खान ड्रग केस
– फोटो : अमर उजाला मुंबई

आर्यन के जन्म के समय क्या सोच रहे थे शाहरुख?

एक चैट शो में शाहरुख ने खुलासा किया था कि आर्यन के जन्म के समय बस वह यही सोच रहे थे कि वह दोनों के करीब नहीं हैं। बस दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि गौरी ठीक हो, उसे कुछ भी न हो। हालांकि जब दोनों को देखा तब चैन आया था।

आर्यन खान
– फोटो : सोशल मीडिया

2 अक्तूबर से काट रहे हैं सजा

2 अक्तूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चल रहे रेव पार्टी से आर्यन को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ही वह जेल में है। जेल में आर्यन न ठीक सेखा रहा है, न पी रहा है। 20 अक्तूबर को आर्यन की किस्मत का फैसला आने वाला है। अगर आज आर्यन के वकील पक्ष साबित नहीं करते तो, एनसीबी के सबूतों के आधार पर आर्यन को फिर से जेल की हवा खानी पड़ सकती है।  

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
videsh

ब्रिटेन: भारतीय मूल के व्यक्ति को पत्नी की हत्या करने के आरोप में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

14
Desh

पढ़ें 19 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

12
Entertainment

Bigg Boss 15: अफसाना खान ने डॉनल बिष्ट से किया वादा, क्या वापस करेंगी घरवालों की नाक में दम

To Top
%d bloggers like this: