टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 03 Mar 2022 11:03 AM IST
सार
मैकबुक के अलावा इस इवेंट में iPhone SE 3 लॉन्च हो सकता है जो कि iPhone SE 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। नए फोन के साथ 5जी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है।
एपल ने अपने इवेंट का एलान कर दिया है। आठ मार्च 2022 को होने वाला यह एपल का इस साल का पहला इवेंट होगा। आठ मार्च होने वाले इवेंट में नए MacBook Pro, MacBook Air, Mac mini और iMac Pro के लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इन सभी प्रोडक्ट को एपल अपने Apple M1 और M2 silicon चिपसेट के साथ पेश कर सकता है। इस इवेंट में सबकी नजरें iPhone SE 3 पर होने वाली है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह एपल का सबसे सस्ता आईफोन होगा।
Apple के इस इवेंट का आयोजन आठ मार्च को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे होगा। इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के अलावा एपल टीवी पर लाइव देखा जा सकेगा। एपल ने इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी साझा नहीं की है लेकिन Peek Performance टैगलाइन का जरूर इस्तेमाल किया है। इवेंट के टीजर में मल्टीकलर का इस्तेमाल किया गया है यानी इस बार फिर से आईफोन को एक नए कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है।
क्या-क्या हो सकता है लॉन्च
एपल ने आधिकारिक तौर पर तो इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट में नया मैकबुक पेश हो सकता है। कहा जा रहा है कि इवेंट में लॉन्च होने वाले मैकबुक में M2, M1 Pro, M1 Max चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। नए MacBook Pro, MacBook Air और Mac mini को M2, जबकि नए iMac Pro को M1 Pro और M1 Max चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
MacBook Air के नए वर्जन के भी आने की उम्मीदें हैं। मैकबुक के अलावा इस इवेंट में iPhone SE 3 लॉन्च हो सकता है जो कि iPhone SE 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। नए फोन के साथ 5जी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा नए फोन में बेहतर कैमरा भी दिया जा सकता है। iPhone SE 3 की कीमत 300 डॉलर यानी करीब 22,700 रुपये हो सकती है।
विस्तार
एपल ने अपने इवेंट का एलान कर दिया है। आठ मार्च 2022 को होने वाला यह एपल का इस साल का पहला इवेंट होगा। आठ मार्च होने वाले इवेंट में नए MacBook Pro, MacBook Air, Mac mini और iMac Pro के लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इन सभी प्रोडक्ट को एपल अपने Apple M1 और M2 silicon चिपसेट के साथ पेश कर सकता है। इस इवेंट में सबकी नजरें iPhone SE 3 पर होने वाली है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह एपल का सबसे सस्ता आईफोन होगा।
Apple के इस इवेंट का आयोजन आठ मार्च को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे होगा। इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के अलावा एपल टीवी पर लाइव देखा जा सकेगा। एपल ने इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी साझा नहीं की है लेकिन Peek Performance टैगलाइन का जरूर इस्तेमाल किया है। इवेंट के टीजर में मल्टीकलर का इस्तेमाल किया गया है यानी इस बार फिर से आईफोन को एक नए कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है।
क्या-क्या हो सकता है लॉन्च
एपल ने आधिकारिक तौर पर तो इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट में नया मैकबुक पेश हो सकता है। कहा जा रहा है कि इवेंट में लॉन्च होने वाले मैकबुक में M2, M1 Pro, M1 Max चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। नए MacBook Pro, MacBook Air और Mac mini को M2, जबकि नए iMac Pro को M1 Pro और M1 Max चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
MacBook Air के नए वर्जन के भी आने की उम्मीदें हैं। मैकबुक के अलावा इस इवेंट में iPhone SE 3 लॉन्च हो सकता है जो कि iPhone SE 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। नए फोन के साथ 5जी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा नए फोन में बेहतर कैमरा भी दिया जा सकता है। iPhone SE 3 की कीमत 300 डॉलर यानी करीब 22,700 रुपये हो सकती है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Apple event 2022, apple event 8 march, apple event 8th march 2022, apple m1 macbook air, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, iphone se 3, iphone se 3 price, mac mini, new macbook pro, Technology News in Hindi